Mouni Roy ने दिवाली पार्टी में लगाया ग्लैमर का तड़का, आइवरी साड़ी में लगीं खूबसूरत
02:20 PM Nov 09, 2023 IST | Desk News
-
-
टेलीविजन की नागिन रह चुकीं मौनी रॉय साड़ी में काफी ग्लैमरस नजर आईं. मौनी रॉय ने हेयरस्टाइल के लिए अपने बालों को खुला रखा था. बैकलेस ब्लाउज में मौनी रॉय के बोल्ड लुक ने सबका दिल जीत लिया.
-
मौनी रॉय दीवाली पार्टी में खूबसूरत आइवरी साड़ी पहन कर पहुंचीं. साड़ी के साथ मौनी ने कानों में चांदबालियां पहनी हुई थीं. हालांकि, मौनी ने गले में कोई नेकपीस नहीं पहना था. मौनी का लुक काफी एलिगेंट लग रहा था.
-
इस पार्टी में एक्ट्रेस मौनी रॉय इस पार्टी में अपने पति सूरज नांबियार के साथ पहुंचीं. मौनी इस पार्टी के लिए ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आईं.
Advertisement