21 साल की उम्र में Mouni Roy के साथ हुआ था ऐसा हादसा, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन!
Mouni Roy Casting Couch: बॉलीवुड की चमकदार दुनिया के पीछे कई कड़वी सच्चाइयां छिपी होती हैं, जिनसे कई कलाकारों को गुजरना पड़ता है। अक्सर इस इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और छेद-छाड़ की खबरें सामने आती रहती हैं। अब टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने शुरुआती दिनों का एक हैरान कर देने वाला किस्सा साझा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि हालांकि उन्होंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया लेकिन 21 साल की उम्र में उनके साथ एक कुछ ऐसा हुआ, जिसने उन्हें काफी लंबे समय तक ट्रॉमा में डाल दिया। लेकिन मौनी के साथ ऐसा क्या हुआ चलिए आपको बताते है।

Mouni Roy Casting Couch: मौनी के साथ ऐसा क्या हुआ?
बता दें, मौनी हाल ही में अपूर्वा मुखिजा के शो ‘स्पाइस इट अप’ में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने साथ हुए एक दर्दनाक पल को लेकर खुलकर बात की। बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी बॉलीवुड में कास्टिंग काउच या किसी ऐसे व्यवहार का सामना किया है जो उन्हें अजीब या अच्छा न लगा हो तो मौनी ने जवाब में कहा “कास्टिंग काउच तो नहीं लेकिन मेरे साथ बदतमीजी जरूर हुई है।

उन्होंने आगे बताया "तब 21 या 22 साल की थी और किसी ऑफिस में नरेशन के लिए गई थी, जहां मुझे एक सीन सुनाया जा रहा था। उस सीन में दिखाया गया कि लड़की स्विमिंग पूल में गिरती है, बेहोश हो जाती है और हीरो उसे बाहर निकालकर माउथ-टू-माउथ रेस्पिरेशन देकर होश में लाता है।”
Mouni Roy: "माउथ-टू-माउथ रेस्पिरेशन"

मौनी ने आगे बताया कि वहां मौजूद व्यक्ति ने अचानक उनका चेहरा पकड़ लिया और माउथ-टू-माउथ रेस्पिरेशन का सीन दिखाने लगा। एक्ट्रेस ने कहा “उस वक्त मुझे समझ ही नहीं आया कि मेरे साथ क्या हो रहा है। मैं कांपने लगी और तुरंत वहां से नीचे भाग गई। उस घटना ने मुझे अंदर तक हिला दिया था। इस घटना के बाद काफी समय तक डर और ट्रॉमा में रही थी।” हालांकि मौनी ने यह नहीं बताया कि वह व्यक्ति कौन था कोई एक्टर, डायरेक्टर या कास्टिंग एजेंट लेकिन उन्होंने कहा कि वह वाकया उनकी जिंदगी के सबसे बुरे अनुभवों में से एक था।
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर

मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। उन्हें पहली बार एकता कपूर के मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने ‘कस्तूरी’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘नागिन’ जैसे शोज़ में काम किया, जिससे वह हर घर में पहचान बनाने में कामयाब रहीं। खासकर ‘नागिन’ सीरीज़ ने उन्हें टीवी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार कर दिया था।

टीवी में अपने पहचान बनाने के बाद मौनी ने 2018 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में एक्टिंग को काफी सराहा गया। इसके बाद उन्होंने ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’, ‘मेड इन चाइना’ और ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं।
Mouni Roy Movies: वर्कफ्रंट
इन दिनों मौनी रॉय अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं और यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
‘स्पाइस इट अप’ शो पर मौनी का यह खुलासा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। फैन्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं कि उन्होंने इतने साल बाद भी इस दर्दनाक घटना को शेयर करने की हिम्मत दिखाई। एक्ट्रेस का यह खुलासा एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करता है कि बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे कई बार सुरक्षा और सम्मान की कमी जैसी गंभीर समस्याएं छिपी होती हैं, जिनसे खासकर नई कलाकारों को जूझना पड़ता है।

Join Channel