For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Disha Patani के जन्मदिन पर Mouni Roy ने किया स्पेशल पोस्ट, कहा "सबसे अच्छी दोस्त..."

दिशा पाटनी के जन्मदिन पर मौनी रॉय ने दिशा को बताया सबसे अच्छा दोस्त

12:59 PM Jun 13, 2025 IST | IANS

दिशा पाटनी के जन्मदिन पर मौनी रॉय ने दिशा को बताया सबसे अच्छा दोस्त

disha patani के जन्मदिन पर mouni roy ने किया स्पेशल पोस्ट  कहा  सबसे अच्छी दोस्त

दिशा पाटनी के जन्मदिन पर मौनी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें दोनों छुट्टियां मनाते हुए और साथ में खास पल बिताते हुए नजर आ रही हैं। मौनी ने कहा कि दिशा के साथ लाइफ मजेदार और पागलपन से भरी होती है।

मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री दिशा पाटनी शुक्रवार को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनकी सबसे अच्छी दोस्त मौनी रॉय ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मौनी ने दिशा को ‘बेस्टमेट’ का टैग देते हुए एक्ट्रेस को हर दिन उनका हालचाल जानने के लिए धन्यवाद दिया।

मौनी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें दोनों छुट्टियां मनाते हुए और साथ में खास पल बिताते हुए नजर आ रही हैं। मौनी ने कहा, “मेरी रहस्यमयी, जिंदादिली और सबसे खूबसूरत छोटी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी सबसे अच्छी दोस्त और राजकुमारी, मैं तुम्हारी सभी खूबियों से प्यार करती हूं, जो तुम्हें खास बनाती हैं।”

Disha Patani- Birthday

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “चाहे मौसम जैसा भी हो, मेरी जिंदगी में खुशियां और हंसी लेकर आने के लिए धन्यवाद। चाहे तुम दुनिया के किसी भी देश में हो, हर दिन मेरा हाल-चाल पूछने के लिए भी शुक्रिया। बहुत आसानी से और सबसे अच्छी दोस्त बनने के लिए भी शुक्रिया।”

मौनी ने कहा कि दिशा के साथ लाइफ मजेदार और पागलपन से भरी होती है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे कहा, “मैं दुआ करती हूं कि भगवान तुम्हें वह सब कुछ दे जो तुम्हारा ज्यादा सोचने वाला दिमाग और बहुत प्यार करने वाला दिल चाहता है। मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं जितना तुम सोच भी नहीं सकती।”

बता दें कि दिशा इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। वहीं उनकी गिनती उन हस्तियों में भी की जाती है, जो फिट रहती हैं और अपने फिगर को मेंटेन रखती हैं। दिशा का जन्म 13 जून 1992 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ। उन्होंने पढ़ाई भी बरेली से ही पूरी की। उनकी मां जहां मेडिकल सेक्टर में हैं, वहीं पिता पुलिस में हैं।

Karishma और Sunjay Kapur का क्यों हुआ था तलाक, जानें आखिर किस बात से परेशान थी एक्ट्रेस?

दिशा ने अभिनय की शुरुआत साल 2015 में तेलुगू फिल्म ‘लोफर’ से की थी, जिसमें अभिनेता वरुण तेज मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद उन्होंने साल 2016 में स्पोर्ट्स बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया।

Disha Patani- Birthday

इसके बाद वह ‘कुंग फू योगा’, ‘वेलकम टू द न्यूयॉर्क’, ‘बागी 2’, ‘भारत’, ‘मलंग’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’, ‘योद्धा’, ‘राधे’ समेत अन्य फिल्मों में नजर आईं। बॉलीवुड, साउथ के साथ ही वह हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×