Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mouni Roy ने Chiranjeevi की फ़िल्म में केवल 5 मिनट के रोल के लिए वसूले लाखों रुपए !

09:23 AM Aug 03, 2025 IST | Tamanna Choudhary

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म विश्वम्भर (Vishwambhara ) को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में है इस फिल्म का एक स्पेशल डांस नंबर, जिसमें नजर आएंगी मौनी रॉय (Mouni Roy)। रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी  (Mouni) इस गाने में नागिन अवतार में नजर आएंगी, लेकिन बात सिर्फ इतनी नहीं है! ये जानकर हर कोई हैरान है कि महज 4-5 मिनट के इस परफॉर्मेंस के लिए मौनी ने 50 लाख रुपये चार्ज किए हैं।मेकर्स ने पहले इस गाने के लिए करीना कपूर (Kareena Kapoor) को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने जो फीस मांगी, वह किसी को भी चौंका सकती है!

आखिर ऐसा क्या है इस गाने में जो इसे इतना खास बना रहा है? मौनी रॉय (Mouni Roy) की एंट्री फिल्म में क्या नया ट्विस्ट लेकर आएगी? क्या यह डांस नंबर ही फिल्म का टर्निंग पॉइंट साबित होगा? जानिए पूरा सच इस जबरदस्त एंटरटेनमेंट ड्रामा में!

Advertisement
इस मेगास्टार के साथ फिल्म में आएंगी नजर

मौनी रॉय फिर से चर्चा में

बॉलीवुड और टीवी की फेमस एक्ट्रेस Mouni Roy अक्सर अपनी खूबसूरती और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और हर पोस्ट पर लाखों लाइक्स आते हैं। इस बार  Mouni Roy  एक मेगास्टार के साथ बड़े बजट की फिल्म में काम करने को लेकर सुर्खियों में हैं।

इस फिल्म से धमाकेदार वापसी

चिरंजीवी की इस फिल्म से धमाकेदार वापसी

Mouni Roy जल्द ही साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi ) के साथ फिल्म ‘विश्वम्भर’ (Vishwambhara) में नजर आने वाली हैं। यह एक बिग बजट फैंटेसी ड्रामा है, जिसे ‘बिम्बिसार’ जैसी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर वशिष्ठ डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इससे मौनी टॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

इस अवतार में आएंगी नज़र

फिल्म में इस अवतार में आएंगी नज़र

फिल्म में  Mouni Roy का किरदार बेहद यूनिक और दिलचस्प होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो वह इसमें नागिन के अवतार में एक स्पेशल सॉन्ग करती नजर आएंगी। उनका ये डांस नंबर करीब 4 से 5 मिनट का होगा, लेकिन इसकी चर्चा इतनी हो रही है कि मानो फिल्म की जान वहीं छिपी हो।

सिर्फ 5 मिनट के लिए मांगे लाखों रुपए

   Mouni Roy ने इस खास डांस नंबर के लिए पूरे 50 लाख रुपये फीस चार्ज की है। यानी कुछ ही मिनटों के परफॉर्मेंस के लिए उन्हें आधा करोड़ मिल रहा है। इससे साफ है कि मौनी अब बड़े स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं, जिनकी मौजूदगी से फिल्म की मार्केट वैल्यू बढ़ जाती है।

करीना को किया गया था अप्रोच

पहले करीना कपूर को किया गया था अप्रोच

सूत्रों की मानें तो फिल्म के इस स्पेशल गाने के लिए सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने इसके लिए भारी-भरकम 8 करोड़ रुपये की फीस मांगी, जिससे मेकर्स पीछे हट गए और फिर Mouni Roy को अप्रोच किया गया।

मौनी की डांस फ्लोर पर धमाकेदार वापसी

Mouni Roy  लंबे समय बाद डांस फ्लोर पर वापसी कर रही हैं। इससे पहले भी मौनी अपने डांस नंबर्स जैसे “घाघरा” और “गली गली” से धमाल मचा चुकी हैं। अब एक बार फिर वे दर्शकों को अपने स्टाइल और मूव्स से मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं।

लीड रोल में आएंगी नजर

फिल्म में त्रिशा कृष्णन लीड रोल में

फिल्म में Mouni Roy का रोल स्पेशल सॉन्ग तक सीमित है, लेकिन लीड रोल में होंगी साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस Trisha Krishnan। यह फिल्म चिरंजीवी और त्रिशा की जोड़ी को एक बार फिर साथ लाने वाली है, जो पहले भी फिल्म ‘स्टालिन’ में नजर आ चुके हैं।हालांकि शुरुआत में फिल्म को लेकर थोड़ी देरी और चर्चा में कमी रही, लेकिन अब मेकर्स पूरी तरह से प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रहे हैं। फिल्म को विजुअली और कंटेंट वाइज ग्रैंड बनाने की कोशिशें जारी हैं।

मौनी की एंट्री से फिल्म को होगा फायदा

फ़िल्म को होगा फायदा

Mouni Roy के इस स्पेशल डांस नंबर से फिल्म को काफी फायदा हो सकता है। मौनी की टॉलीवुड में एंट्री, नागिन अवतार और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अब देखना होगा कि फिल्म ‘विश्वम्भर’ बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है!

Advertisement
Next Article