Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

MP Board Result 2022: एमपी बोर्ड की परीक्षा के नतीजे हुए घोषित, यहां देखे... कैसे करे रिजल्ट चेक

राज्य के शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस करके बच्चों के नतीजे घोषित किए और इसके बाद बच्चों को अनेक शुभकामनाएं दी

02:15 PM Apr 29, 2022 IST | Desk Team

राज्य के शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस करके बच्चों के नतीजे घोषित किए और इसके बाद बच्चों को अनेक शुभकामनाएं दी

मध्यप्रदेश में पढ़ रहे अनेक छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को लेकर काफी चिंतित थे क्योंकि परीक्षा के नतीजें ही आगे उनके भविष्य को उजागर करते हैं। हालांकि जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि एमपी बोर्ड 2022 की परीक्षाओं के नतीजों को घोषित कर दिया गया हैं। जिसके चलते अब मध्यप्रदेश के अनेक छात्र एमपीबीएसई की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in पर जाकर अपने परिक्षा के परिणाम चेक कर सकते हैं। 
Advertisement
शिक्षा मंत्री ने दी बच्चों को बधाई

राज्य के शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस करके बच्चों के नतीजे घोषित किए  और इसके बाद बच्चों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चों की मेहनत रंग लाए और वह हमेशा ही अपने जीवन में तरक्की करते हैं। आज का दिन उन बच्चों के लिए काफी अहम होने वाला है जिन्होने अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए दिन- रात एक कर दिए हैं।
शिवराज चौहान ने किया ट्वीट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी थी. सीएम ने ट्वीट किया कि मेरे प्यारे बच्चों आज की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आने वाला है. आपकी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम आये, परिश्रम सार्थक हो, मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद आपके साथ हैं।
राज्य में लगभग 18 लाख विघार्थीयों ने दी परीक्षा
एमपी बोर्ड के परिणाम ऐप पर भी उपलब्ध हैं. छात्र-छात्राएं एमपीबीएसई मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें.  इस वर्ष प्रदेश में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. एमपीबीएसई कक्षा 10, 12 की परीक्षा 28 फरवरी से 20 मार्च 2022 तक आयोजित हुई थी ।
यहां देखे ऐसे करें रिजल्ट चेक
-MP Board की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, –mpbse.mponline.gov.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध MP Board MPBSE 10th Result 2022 Topper Listलिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका MP Board MPBSE 10th Result 2022 Topper List स्क्रीन पर दिखाई देगा.
MP Board MPBSE 10th Result 2022 Topper List डाउनलोड करें और इसे सेव करें
Advertisement
Next Article