MP :मुख्यमंत्री शिवराज ने उद्धव सरकार के पतन को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ पर किया कटाक्ष
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए गठबंधन सरकार गिरने को लेकर बात की।
04:26 PM Jul 01, 2022 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए गठबंधन सरकार गिरने को लेकर बात की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ हम तो डूबे सनम, तुमको भी ले डुबेंगे।’’दरअसल, शिवसेना के भीतर विद्रोह के बाद महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को बचाने के मिशन पर कांग्रेस ने कमलनाथ को पिछले दिनों महाराष्ट्र भेजा था। लेकिन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार आखिरकार बुधवार को पतन हो गया।
Advertisement
अब कांग्रेस भी अजब-गजब है
इसी तरह कांग्रेस के 22 विधायकों के मार्च 2020 में पार्टी छोड़ने से कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार मध्य प्रदेश में भी गिर गई थी।मुख्यमंत्री चौहान ने बृहस्पतिवार रात यहां पत्रकारों से बात करते हुए इस संदर्भ में कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डुबेंगे और वो ही किया, बेचारे उद्धव भी चले गए।’’ चौहान ने आगे कहा, ‘‘ अब कांग्रेस भी अजब-गजब है, जो अपनी सरकार (कमलनाथ के नेतृत्व वाली मप्र सरकार) नहीं बचा पाए उनको महाराष्ट्र की सरकार बचाने भेजा। वहां (कांग्रेस में) केवल एक ‘ नाथ’ हैं, बाकी सब ‘अनाथ’ हैं।’’
Advertisement