MP : रामनवमी और हनुमान जयंती पर कांग्रेस ने किया धार्मिक अनुष्ठान, BJP नेता ने कमल नाथ को कहा चुनावी भक्त
कांग्रेस पदाधिकारियों को एक पत्र जारी कर कहा है कि, प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के निर्देश पर समय-समय पर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम कांग्रेस कमेटी आयोजित करती रही है।
02:03 PM Apr 03, 2022 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की इकाई ने रामनवमी और हनुमान जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान करने का फैसला लिया है। कांग्रेस के इस फैसले पर भाजपा ने तंज कसा है और प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई ने तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ को चुनावी भक्त करार दिया है। पार्टी के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने कांग्रेस पदाधिकारियों को एक पत्र जारी कर कहा है कि, प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के निर्देश पर समय-समय पर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम कांग्रेस कमेटी आयोजित करती रही है, इस बार 10 अप्रैल को रामनवमी और 16 अप्रैल को हनुमान जयंती है जिस पर धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे।
हनुमान जयंती पर छिंदवाड़ा में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे कमल नाथ
पार्टी संगठन की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इन दोनों धार्मिक त्योहारों के अवसर पर भगवान राम कथा वाचन, रामलीला और भगवान राम की पूजा अर्चना के कार्यक्रम तथा हनुमान जयंती पर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाना है। बताया गया है कि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ राम नवमी के अवसर पर शुभकामना संदेश देंगे तथा 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर छिंदवाड़ा में विशेष पूजा-अर्चना करने वाले हैं।
कितने बड़े राजनैतिक- डिप्लोमेटिक व्यक्ति हैं कमल नाथ : भाजपा नेता
कांग्रेस के धार्मिक अनुष्ठानों पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई ने तंज कसा है और कहा है, कमलनाथ ने 16 अप्रैल को अपने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को हनुमान चालीसा पर हनुमान जयंती पर पढ़ने के लिए कहा है। उन्होंने आगे कहा, कमलनाथ हनुमान जी के चुनावी भक्त हैं और यही कारण है कि वे छिंदवाड़ा में मंदिर बनवाते हैं, वनवासियों गरीबों के लिए और खुद रहते दुबई में हैं। तो आप समझ सकते हैं कितने बड़े राजनैतिक- डिप्लोमेटिक व्यक्ति हैं! डा वाजपेयी ने एक सवाल खड़ा करते हुए कहा है, क्या कमलनाथ अपने इस आदेश का पालन अपने ही विधायक आरिफ मसूद से करवा पाएंगे?
हनुमान जयंती पर छिंदवाड़ा में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे कमल नाथ
पार्टी संगठन की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इन दोनों धार्मिक त्योहारों के अवसर पर भगवान राम कथा वाचन, रामलीला और भगवान राम की पूजा अर्चना के कार्यक्रम तथा हनुमान जयंती पर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाना है। बताया गया है कि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ राम नवमी के अवसर पर शुभकामना संदेश देंगे तथा 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर छिंदवाड़ा में विशेष पूजा-अर्चना करने वाले हैं।
कितने बड़े राजनैतिक- डिप्लोमेटिक व्यक्ति हैं कमल नाथ : भाजपा नेता
कांग्रेस के धार्मिक अनुष्ठानों पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई ने तंज कसा है और कहा है, कमलनाथ ने 16 अप्रैल को अपने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को हनुमान चालीसा पर हनुमान जयंती पर पढ़ने के लिए कहा है। उन्होंने आगे कहा, कमलनाथ हनुमान जी के चुनावी भक्त हैं और यही कारण है कि वे छिंदवाड़ा में मंदिर बनवाते हैं, वनवासियों गरीबों के लिए और खुद रहते दुबई में हैं। तो आप समझ सकते हैं कितने बड़े राजनैतिक- डिप्लोमेटिक व्यक्ति हैं! डा वाजपेयी ने एक सवाल खड़ा करते हुए कहा है, क्या कमलनाथ अपने इस आदेश का पालन अपने ही विधायक आरिफ मसूद से करवा पाएंगे?
Advertisement
Advertisement