बच्चों को मौत का सिरप बांटने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, छिंदवाड़ा में MP पुलिस ने दबोचा
MP Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के परासिया में 10 बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया है। यह घटना तब सामने आई जब कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत हो गई। सरेसन फार्मास्युटिकल्स और डॉ. सोनी पर अवैध रूप से सिरप देने का आरोप है।
Cough Syrup Doctor Arrested: क्लिनिक में पिलाया था सिरप
डॉ. सोनी से विस्तृत पूछताछ जारी है। कंपनी के अन्य अधिकारियों और चिकित्सा कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. प्रवीण सोनी ने अपने क्लिनिक में बच्चों को कफ सिरप पिलाया, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने छोटे बच्चों को भी यह सिरप पीने की सलाह दी थी। बच्चों को कोल्ड्रिफ और नेस्ट्रो डीएस दिया गया था, जिससे कथित तौर पर किडनी में संक्रमण के कारण बच्चों की मौत हो गई।

Coldriff Ban: कोल्ड्रिफ पर लगा प्रतिबंध
तमिलनाडु के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी शनिवार को कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया। इस सिरप के कारण मध्य प्रदेश में 27 दिनों में 11 बच्चों की मौत हो गई है। एक से पांच साल की उम्र के इन बच्चों का निर्माण तमिलनाडु के कांचीपुरम में किया गया था। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कोल्ड्रिफ सिरप पीने से मरने वाले बच्चों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है।
MP Cough Syrup Case: केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

देश भर में कफ सिरप को लेकर दहशत का माहौल है। कई राज्यों में इससे बीमारी और मौत के मामले सामने आए हैं। इसीलिए सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। केंद्र ने दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप न देने की सलाह दी है। अगर इससे बड़े बच्चों को कफ सिरप दिया जाता है, तो सावधानी बरती जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup Case: ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप में मिला जानलेवा केमिकल, अब तक 14 बच्चों की मौत, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Join Channel