MP: खरगोन हादसे में पांच और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई
मध्य प्रदेश के खरगोन में ईंधन टैंकर में आग लगने की घटना में पांच और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
06:36 PM Nov 04, 2022 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश के खरगोन में ईंधन टैंकर में आग लगने की घटना में पांच और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।यहां से करीब 125 किलोमीटर दूर जिले के एक गांव के पास 26 अक्टूबर को ईंधन टैंकर पलटने के बाद उसमें आग लग गई थी जिससे एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अगले दिन अस्पताल में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी।
Advertisement
वाहन से ईंधन एकत्र कर रहे थे लोग
अधिकारियों ने बताया कि जब लोग पलटे हुए वाहन से ईंधन एकत्र कर रहे थे तब उसमें विस्फोट हो गया।खरगोन के अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) ओम नारायण सिंह बडकुल ने कहा कि शुक्रवार को इंदौर के एक अस्पताल में दो और लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोगों की दो दिन पहले मौत हो गयी थी।उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हुई मौतों के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है।
इस बीच, खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर बडकुल ने 13 पीड़ितों के परिजनों को अंजनगांव जाकर चार-चार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की।उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दम तोड़ने वाले दो लोगों के शव शाम को उनके गृह नगर ले जाये जाएंगे।
Advertisement
Advertisement