Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

MP : इंदौर में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, सात की मौत, आठ घायल

इंदौर में शनिवार सुबह बिजली के मीटर में शॉर्टसर्किट होने से एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई जिसमे सात लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

09:10 AM May 07, 2022 IST | Desk Team

इंदौर में शनिवार सुबह बिजली के मीटर में शॉर्टसर्किट होने से एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई जिसमे सात लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार सुबह बिजली के मीटर में शॉर्टसर्किट होने से एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई जिसमे सात लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, आग से प्रभावित रिहायशी इमारत से पांच लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, जबकि 11 अन्य को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया जहां कुछ और लोगों ने डीएम तोड़ दिया।  
ज्यादातर लोगों की दम घुटने से गई जान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसने सबसे पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। काजी के अनुसार, अग्निकांड में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर की जान धुएं से दम घुटने के कारण गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
Advertisement

काफी तेजी से पहली थी आग
बता दें कि, इस इमारत में रहने वाले सभी लोग किराएदार थे, पुलिस मकान मालिक की तलाश कर रही है। अधिकारी ने बताया कि, आग इतनी तेजी से फैली थी की, धुंआ तेजी से फैल गया जिसमे से कुछ लोगों की दम घुटने से मौत हुई और जो नीचे की मंजिल में थे वह आग की चपेट में आ गए। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। 
Advertisement
Next Article