Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

MP : भोपाल वासियों के लिए अच्छी खबर , मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल रन , जल्द शुरू होगी सर्विस

11:52 PM Sep 26, 2023 IST | Shera Rajput

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल वासियों के लिए अच्छी खबर है. यहां मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल रन किया जा चुका है. संभावना है कि अगले माह इसका फाइनल ट्रायल भी कर लिया जाएगा। लेकिन, मेट्रो पटरी पर तो आ गई है, लेकिन अभी तक एक भी भव्य स्टेशन का निर्माण नहीं हो सका है।
इंदौर और भोपाल में मेट्रो को गति देने के प्रयास जारी
प्रदेश के दो प्रमुख औद्योगिक शहरों इंदौर और भोपाल में मेट्रो को गति देने के प्रयास जारी हैं। इंदौर के बाद अब भोपाल में भी सेफ्टी ट्रायल रन शुरू हो गया है। राजधानी में सेफ्टी ट्रायल रन सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक हुआ। यह दूरी करीब साढ़े तीन किलोमीटर है। वही , मेट्रो की स्पीड करीब 30 किलोमीटर बताई जा रही है।
गुजरात से लाये गए मेट्रो कोच
बता दे कि पिछले दिनों गुजरात से तीन मेट्रो कोच आए थे। इसके बाद उन्हें इंस्पेक्शन-वे लाइन पर लाया गया। इन सभी कोचों को एक साथ जोड़कर परीक्षण किया गया। मंगलवार को इसे सुभाष नगर से आरकेपीएम स्टेशन तक दौड़ते हुए भी देखा गया।
भोपाल में सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो ट्रैक पूरी तरह से बिछाया जा चुका है और उस पर सेफ्टी ट्रायल भी किया जा चुका है। भोपाल में अब तक ऐसा कोई बड़ा और भव्य मेट्रो स्टेशन नहीं बना है, जो आकर्षण का केंद्र बन सके।

Advertisement
Advertisement
Next Article