Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

MP सरकार कल विधानसभा में पेश करेगी वार्षिक बजट, कृषि, ग्रामीण समेत कई योजनाओं पर रहेगा फोकस

मध्यप्रदेश सरकार का वित्त वर्ष 2021.22 के लिए वार्षिक बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा।

10:40 AM Mar 01, 2021 IST | Desk Team

मध्यप्रदेश सरकार का वित्त वर्ष 2021.22 के लिए वार्षिक बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा।

 मध्यप्रदेश सरकार का वित्त वर्ष 2021.22 के लिए वार्षिक बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मंगलवार की सुबह बजट पेश करेंगे। वे बजट को अंतिम स्वरूप देकर बजट भाषण संबंधी तैयारियों में जुटे हैं। 
Advertisement
मध्यप्रदेश का वार्षिक बजट हाल के वित्त वर्षों में दो लाख करोड़ रुपयों को पार कर गया है। वित्तीय चुनौतियों के बीच सभी की निगाहें बजट के प्रावधानों पर टिकी हुयी हैं। माना जा रहा है कि बजट में स्वास्थ्य के अलावा ढांचागत सुविधाओं के विस्तार और विकास के अलावा कृषि, ग्रामीण क्षेत्र, शिक्षा और शहरी विकास से जुडी योजनाओं पर जोर दिया जाएगा। 
नए वित्त वर्ष में नए कर और राहत को लेकर मंगलवार को स्थिति साफ हो जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च 2020 को चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाली थी। इसी दौर में कोरोना और इसके कारण उपजी चुनौतियां सामने आ गयी थीं। चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य सरकार पिछले 11 माह में कम से कम 23 हजार करोड़ रुपयों का ऋण ले चुकी है।

Today’s Corona Update : देश में कोरोना संक्रमण के सामने आए 15,510 नए मामले, 106 मरीजों की मौत

Advertisement
Next Article