'बीमार हूं, पास सोने दो..' सुनकर पत्नी को आया गुस्सा तो गर्दन..; महिला की करतूत जानकर हिल जाएगा दिमाग
MP Guna Husband Murder: दिनभर आप देश-दुनिया की हजारों ख़बरों से रूबरू होते रहते हैं। ऐसे में एक खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपका दिमाग एक मिनट के लिए हिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं क्या है यह पूरा मामला। जो सोशल मीडिया से लेकर आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा दिया है। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले के एक छोटे से गांव बंजारी बर्री का है। गांव में पंचायत बैठी और आरोपी महिला को बुलाया गया। तो चलिए इस लेख में नीचे जानते हैं क्या है पूरी घटना?
आरोपी महिला के साथ क्या हुआ?

एमपी के गुना जिले के एक गांव इन दिनों चर्चा में हैं। वजह है एक घटना ऐसी हुई जिसको लेकर पंचायत बुलाई गई। पंचायत हुई, जिसमें आरोपी महिला के साथ तालिबानी सजा जिसे व्यवहार हुए। चारों तरफ से महिला को घेरे बैठे आदमियों ने कई तरह के सावल किये। महिला के सिर से पल्लू खींचे गए और जबरन आरोप कबूल करने की जिद्द पर अड़े रहे। फिर महिला ने जो बताया उसे सुनकर ग्रामीणों के होश उड़ गए।
MP Guna Crime News: जानें पूरा मामला

महिला का नाम सम्पो देवी है, जिसने बताया कि हाल ही में उसके पति की तबीयत ठीक नहीं थी। लेकिन एक रात पति ने संबंध बनाने की जिद की, जिससे महिला ने साफ इनकार कर दिया। इस पर पति को गुस्सा आ गया और उसने पत्नी को जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद पत्नी ने अपनी जान बचाने के लिए पति पर हमला कर दिया। उसने पति के हाथ में जो रस्सी थी, उसी से अपने पति कैलाश बंजारा की हत्या कर दी। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भी नहीं दिया गया और अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इसी शक के चलते ग्रामीणों ने आरोपी महिला संतो देवी पर इस हत्या का आरोप लगाया और महिला से पूछताछ की।
Guna News: पुलिस ने सिखाया सबक

इतना ही नहीं ग्रामीणों ने महिला संतो देवी से कई तरह के सवाल जवाब किये। कई लोगों ने इतना तक पूछ लिया कि क्या तुम्हारा किसी अन्य मर्दों के साथ चक्कर हैं। या तुम किसी और से शादी करना चाहती हो? इस तरह के तमाम सवाल संतो से पूछा गया। इसपर महिला संतो देवी ने जवाब दिया कि हां, मैनें ही अपने पति की हत्या की है। गांव वालों ने आगे एक और सवाल दागे। क्या तुम्हारे पति को तुमने और प्रदीप भार्गव ने मिलकर मारा है? इसपर महिला कहती है, नहीं, मुझे माफ़ कीजिए। महिला के कबूलनामे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने महिला संतो देवी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें:महिलाओं के गुप्तांग नोचे, आदमियों को जिंदा जलाया; निजाम के नरसंहार का सच जानकर खौल उठेगा खून