Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

MP : शराब का नशा नहीं हुआ तो व्यक्ति ने लगाया मिलावट का आरोप, जांच करेंगे अधिकारी

उज्जैन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने अधिकारियों से शिकायत की है कि एक दुकान से उसे कथित तौर पर मिलावटी शराब बेची गई है।

02:17 PM May 08, 2022 IST | Desk Team

उज्जैन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने अधिकारियों से शिकायत की है कि एक दुकान से उसे कथित तौर पर मिलावटी शराब बेची गई है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने अधिकारियों से शिकायत की है कि एक दुकान से उसे कथित तौर पर मिलावटी शराब बेची गई है क्योंकि इसे पीने के बाद उसे नशा नहीं हुआ। इस शिकायत के बाद यहां के आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों से मामले की जांच करने और तदनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है। उज्जैन के बहादुर गंज इलाके के निवासी लोकेश सोठिया ने अपनी शिकायत में कहा कि, उन्होंने 12 अप्रैल को यहां एक दुकान से देसी शराब की चार सीलबंद बोलतें खरीदी थी।
बोतलों में शराब के साथ पानी मिला हुआ था : शिकायतकर्ता
सोठिया ने रविवार को मीडिया को बताया, मेरे दोस्त और मैंने उन बोतलों में से दो से शराब का सेवन किया, लेकिन मुझे नशा महसूस नहीं हुआ। सोठिया पार्किंग स्थल का संचालन करता है। व्यक्ति ने दावा किया कि,। सोठिया ने कहा, मैंने दो अन्य बोतलों की सील अब तक नहीं खोली है और जब आवश्यक होगा तो सबूत के रूप में पेश करूंगा। खाद्य पदार्थ, तेल और अन्य चीजों में मिलावट की खबरें आती रहती हैं, लेकिन अब शराब में भी ऐसा किया जा रहा है। यह ठीक नहीं है। मैं उपभोक्ता फोरम में जाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह पिछले दो दशकों से शराब का सेवन कर रहे हैं और इसके स्वाद और गुणवत्ता के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं।
Advertisement

अधीनस्थ को दिया गया है जांच करने का निर्देश
शिकायतकर्ता ने बताया, मैंने मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और उज्जैन के आबकारी आयुक्त इंदर सिंह डामोर से मुझे बेची गई इस मिलावटी शराब के बारे में शिकायत की है। इस बारे में पूछे जाने पर डामोर ने मीडिया को बताया, इस प्रकरण की जांच करने का निर्देश अपने अधीनस्थ को दिया है। जांच में जो सामने आएगा, उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सोठिया के वकील नरेंद्र सिंह धाकडे ने बताया, लोकेश सोठिया के साथ हुई धोखाधड़ी का प्रकरण हम उपभोक्ता फोरम में ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरे मुवक्किल का ‘पेड पार्किंग’ का व्यवसाय है। वह बरसों से शराब पीते हैं, इसलिए उन्हें मिलावटी और असली शराब की पहचान है।

Advertisement
Next Article