MP News: चाय नहीं बनाने पर हुआ बवाल, पति ने अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतारा, जानें पूरी Mystery
जिला पुलिस ने सोमवार के बताया कि उसने 41 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित रूप से चाय नहीं बनाने को लेकर पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।एक अधिकारी ने बताया कि घटना झारदा थाना क्षेत्र के घाटिया गांव में शनिवार को हुई।
05:42 PM Dec 26, 2022 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया। जिसने सभी को हैरान कर दिया है, जिसमें 41 व्यक्ति एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को जान से मार दिया क्योंकि उसने चाय नहीं बनाई थी। यह विवाद इतनी बढ़ गया कि पती ने मौके पर ही पत्नी की कथित तौर से मृत्यु कर दी। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने साझा की ।
Advertisement
झारदा थाने के प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि चाय नहीं बनाने को लेकर नाराज आरोपी ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी पर कथित रूप से चकले से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी उसके बाद पत्नी को अस्पताल ले गया, जहां उसने दावा किया कि पत्नी को करंट लगा है। अधिकारी ने बताया, लेकिन पीड़िता के शरीर पर कारंट लगने का कोई निशान नहीं था और बाद में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार पुलिस को भ्रमित करता रहा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजह कुछ और ही नजर आयी। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बाद में पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
Advertisement
Advertisement