For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

MP News: मध्यप्रदेश में दरिंदगी, टीकमगढ़ में महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

टीकमगढ़ जिले युवती से गैंगरेप करने वाले सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के दोस्त ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था।

02:01 PM Oct 28, 2022 IST | Desk Team

टीकमगढ़ जिले युवती से गैंगरेप करने वाले सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के दोस्त ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था।

mp news  मध्यप्रदेश में दरिंदगी  टीकमगढ़ में महिला के साथ गैंगरेप  पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
देश में दरिंदगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से सामने आया है। 23 वर्षीय युवती के साथ कुछ युवकों ने गैंगरेप कर दिया। इस कांड को अंजाम देने के बादी ही तुरंत पुलिसवालों ने इन आरोपियों को तुरंत कब्जे में ले लिया। इस मामले को लेकर कोतवाली टीआई रघुराज सिंह ने स्पष्ट किया कि गैंगरेप को लेकर बीते गुरूवार को पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई और उसके कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।
Advertisement
दरअसल, पीड़िता ने गैंगरेप को लेकर अरविंद साहूं समेत 6 लोगों पर कथित तौर से आरोप लगाए है। पीड़िता ने दर्दनाक भाव से स्पष्ट किया कि वह कुछ महीनों पहलेही टीकमगढ़ आई थी. जिसके दौरान अरविंद साहू नामे के व्यकित से मेरी जान पहचान हो गई थी।
पीड़िता को धोके से बुलाकार अरविंद ने किया बालात्कार
टीकमगढ़ में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म आर्केस्ट्रा की बुकिंग कराने झांसी  से बुलाया था - Gang rape with a girl in Tikamgarh was called from Jhansi to  book the orchestra
Advertisement
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने टीकमगढ़ में रहने के लिए अरविंद ने एक मकान किराए पर दिलाया था 26 अक्टूबर की रात को आरोपी का दोस्त राहुल यादव पीड़िता के घर पर पहुंचा और अरविंद के कहे अनुसार पीड़िता को उसका मेसेज पहुंचा दिया इस मैसेज के बाद पीड़िता राहुल के साथ बैठ कर अरविंद से मिलने के लिए चली गई जहां पर अरविंद चार दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर रहा था। जैसे ही पीड़िता पहुंची तो अरविंद के दोस्तों ने जबरदस्ती करना शुरू कर दिया और रेप कर दिया बाद में पीड़िता को धमकाने लगे कि अगर वह पुलिस के पास जाती हे तो जान से मार दिया जाएगा।
अरविंद समेत चार दोस्तों ने पीड़िता के साथ किया रैप
गैंगरेप को लेकर पुलिस ने औपचारिक रूप से स्पष्ट किया कि युवती ने गैंगरेप को लेकर अरविंद साहू , कल्लू यादव, राजा खरे, राधे राय, राहुल यादव और हल्कू रैकवार पर आरोप लगाया है इसके बाद शाम गुरूवार को इन आरोपीयों को हिरासत में ले लिया गया, जिसके बाद इन आरोपियों की शिनाख्त होने लगी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×