कोरोना कहर, तो इस वजह से यहां पुलिसकर्मी डॉक्टरों का एप्रेन पहनकर रहे ड्यूटी
इस समय पूरा भारत देश कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार बना हुआ है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में 21दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया।
12:35 PM Apr 08, 2020 IST | Desk Team
इस समय पूरा भारत देश कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार बना हुआ है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में 21दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया। लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस दिन रात मेहनत कर पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी कर रही है ,लेकिन इस बीच कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने दिन-रात अपना फर्ज अदा कर रहे पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश में इससे बचने के लिए पुलिस भी डॉक्टरों की तरह वर्दी के ऊपर वर्दी के ऊपर डॉक्टर की तरह एप्रेन पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं।
पुलिसकर्मियों को दूर से एक बार को देखने पर आपको यह भ्रम हो सकता है कि सड़क पर पुलिस है या फिर डॉक्टर,मगर मध्य प्रदेश पुलिस ने यह कदम कदम एहतियातन तौर पर उठाए हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है।
अभी तक भोपाल में 14 पुलिसकर्मी और 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यही वजह है कि भोपाल के पिपलानी थाने के पुलिसकर्मी डॉक्टर वाला एप्रेन पहनकर ड्यूटी पर तैनात है और वह इस संक्रमण से खुद को सुरक्षित रख दूसरों का बचाव कर सके।
बता दें कि अब भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 163 जा पहुंचा है दुनिया के कई देशों की तुलना भारत में करोना वायरस ज्यादा गंभीर रूप से नहीं फ़ैल पाया, लेकिन संक्रमण का नया ट्रेंड देश की मुश्किल बढ़ा सकता है। करना वायरस अभी दिल्ली, मुंबई, तमिलनाडु और केरल जैसे महानगरों में तेजी से फैल रहा है पैर पसार चुका है।
Advertisement
Advertisement