मेयर के चुनाव में चोर दरवाजे से चुनाव लड़ रही बीजेपी, सांसद राघव चड्ढा ने लगाया आरोप
दिल्ली एमसीडी में आम आदमी की सरकार बन चुकी है जिसके बाद अब मेयर की लड़ाई शुरु हो चुकी है इसके साथ ही आरोप प्रत्याआरोप की राजनीति शुरु हो चुकी है। बता दें मेयर के लिए 6 जनवरी 2023 को चुनाव होने है । इसके लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2022 है।
01:05 PM Dec 25, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली एमसीडी में आम आदमी की सरकार बन चुकी है जिसके बाद अब मेयर की लड़ाई शुरु हो चुकी है इसके साथ ही आरोप प्रत्याआरोप की राजनीति शुरु हो चुकी है। बता दें मेयर के लिए 6 जनवरी 2023 को चुनाव होने है । इसके लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2022 है। आम आदमी पार्टी अपना मेयर बनाने की कोशिश कर रही है। इसलिए एमसीडी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम की भी घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के लिए शैली ओबेरॉय को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद दिल्ली नगर निगम के मेयर पद को लेकर राजनीति और तेज हो गई है।
Advertisement
सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी पर लगाए आरोप
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निर्दलीय उम्मीदवार के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया है। राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी को चुनाव लड़ना है तो सामने आए, निर्दलीय उम्मीदवार को आगे नहीं करें। उन्होंने कहा चुनाव लड़ने का अधिकार सबको है, अगर बीजेपी चुनाव लड़ना था तो अपनी पार्टी को आगे रखकर चुनाव लड़ते। निर्दलीय के सहारे चुनाव क्यों लड़ रही है? दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाली बीजेपी पीछे से क्यों वार करती है। एक निर्दलीय प्रत्याशी के कंधे का सहारा लेकर क्यों लड़ाई में उतरती है? बीजेपी को सोचना चाहिए कि दिल्ली की जनता ने उसे एमसीडी की राजनीति से बाहर कर दिया है।
बीजेपी ने उम्मीदवार को लेकर कही थी बड़ी बात
Advertisement
राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की जनता के सामने एक घोषणा की थी कि एमसीडी में हार के बाद वह मेयर के चुनाव में अपना कोई प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बीजेपी एक निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव में खड़ा करने जा रही है।
Advertisement