Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तिहाड़ जेल में सांसद रशीद की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के RML अस्पताल में हुए भर्ती

जेल में बंद सांसद रशीद की तबीयत बिगड़ने के बाद RML अस्पताल में भर्ती कराया गया।

06:53 AM Feb 07, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

जेल में बंद सांसद रशीद की तबीयत बिगड़ने के बाद RML अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अवामी इत्तेहाद पार्टी के सांसद अब्दुल राशिद शेख उर्फ इंजीनियर राशिद की भूख हड़ताल के आठवें दिन शुक्रवार को तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हे इलाज के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, संसद के बजट सत्र में भाग लेने के लिए पेरोल या फिर जमानत प्रदान करने की मांग को लेकर तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे सांसद इंजीनियर रशीद भूख हड़ताल पर बैठे हुए है जिसके कारण उनका वजन घटने लगा और उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसकों लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंजीनियर रशीद के बीमार होने पर चिंता जताते हुए संबधित प्रशासन का उनके लिए समुचित चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया। इंजीनियर रशीद का असली नाम शेख अब्दुल रशीद है। वह अवामी इत्तिहाद पार्टी के चेयरमैन हैं और जम्मू कश्मीर विधानसभा के दो बार सदस्य भी रह चुके हैं।

Advertisement

बारामूला से सांसद हैं इंजीनियर रशीद

इंजीनियर रशीद का असली नाम शेख अब्दुल रशीद है। वह अवामी इत्तिहाद पार्टी के चेयरमैन हैं और जम्मू कश्मीर विधानसभा के दो बार सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने बीते वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में बारामूला संसदीय सीट पर बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व पीपुल्स कान्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन जैसे दिग्गजों को हराकर सभी को हैरान कर दिया था।

जानें क्यों गिरफ्तार हुए सांसद रशीद

एनआइए ने उन्हें आतंकी फंडिंग के मामले में 2019 में गिरफ्तार किया था और उसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच, उन्हें सितंंबर-अक्टूबर 2024 में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए अदालत ने जमानत पर रिहा कियाथा। इसके बाद उन्हें दोबारा तिहाड़ जेल लौटना पड़ा था। उन्होंने संसद में अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए अदालत मे जमानत के लिए आगह किया है। एनआइए ने उनकी जमानत का विरोध किया है और वह जेल में कथित तौर पर भूख हड़ताल कर रहे हैं।

Advertisement
Next Article