Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से किया संवाद।

पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे है।

05:23 AM Apr 14, 2022 IST | Desk Team

पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे है।

पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे है। इसी क्रम में श्री प्रसाद दीघा विधानसभा अन्तर्गत खलीलपुरा,देवी स्थान के समीप में सैकड़ो महिलाओं को जनवितरण प्रणाली केंद्र पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के बीच राशन का वितरण किया। मौके पर स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया सहित कई नेतागण शामिल हुए।
Advertisement
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत सभी सांसद अपने क्षेत्र में भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वित व निरीक्षण कर रहे है। इसी क्रम में श्री प्रसाद भी विगत कई दिनों से अपने क्षेत्र में कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे है।आयुष्मान भारत लाभार्थी, टीकाकरण केंद्र, स्कूलों में छात्र-छात्राओं से संवाद सहित कई कार्यक्रम में लगातार शामिल हो रहे है।
वही श्री प्रसाद शाम में नवकोठिया सेवा(दलित) बस्ती में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सैकड़ो लाभार्थियों से संवाद कर उनसे राशन वितरण की जानकारी ली। श्री प्रसाद एक एक कर सभी महिलाओं से समय से राशन मिलती है या नही इसकी जानकारी ली| वहां कुछ महिलाओ ने अपना अनुभव साझा करते हुए प्रधानमन्त्री जी को धन्यवाद दिया की मुश्किल समय में उन्होने गरीबों के चूल्हे का ध्यान रखा।
इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा की भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय पखवाड़ा चला रही है इसी के अंतर्गत अपने संसदीय क्षेत्र में भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात कर उनसे संवाद कर रहे है, उनकी प्रतिक्रिया ले रहे है। मुझे यह जानकर बहुत संतोष हुआ की सभी जरूरतमंदो को तय समय पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को राशन प्राप्त हो रहा है।
सरकार हर मुसीबत में गरीब के साथ खड़ी हैं 
श्री प्रसाद ने जोर देते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नि:शुल्क राशन प्रदान करने का निर्णय गरीबों व जरूरतमंदों के लिये बड़ा सहारा बना। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया “प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना” कोरोना महामारी झेल रहे ग़रीबों के लिए वरदान साबित हुआ है। ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ ने देशवासियों को आश्वस्त किया है कि सरकार हर मुसीबत में उनके साथ खड़ी है।
श्री प्रसाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के लाभार्थियों से संवाद करते हुए पूछते नजर आए की उन्हे राशन मिलने में कोई परेशानी तो नहीं होता इस पर सभी महिलाओं ने हाथ उठाकर कहा की उन्हे लगातार तय समय पर राशन मिल रहा है, इस पर श्री प्रसाद ने सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की राशन मिलने में कोई भी समस्या हो तो वे जरूर मुझतक सूचना पहुंचाए ताकि करवाई हो सके।
Advertisement
Next Article