MP : नागपुर में कुत्तों का आतंक, महिला रेजीडेंट डॉक्टर को आवारा कुत्तों ने काटा , ICU में भर्ती
नागपुर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) की एक रेजीडेंट डॉक्टर को रविवार को कम से कम चार आवारा कुत्तों ने काट लिया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
05:34 AM Aug 01, 2022 IST | Shera Rajput
नागपुर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) की एक रेजीडेंट डॉक्टर को रविवार को कम से कम चार आवारा कुत्तों ने काट लिया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Advertisement
महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) की जीएमसीएच इकाई के अध्यक्ष डॉ. सजल बंसल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अस्पताल कई दिनों से आवारा कुत्तों की समस्या का सामना कर रहा है और परिसर में 40 से 50 कुत्ते देखे गए हैं।
बंसल ने कहा, ‘‘इन कुत्तों ने हॉस्टल के भोजनालय की पार्किंग में शाम को एक महिला रेजीडेंट डॉक्टर पर हमला कर दिया। कुत्तों के काटने से उनके शरीर पर कई जख्म हुए हैं और वह आईसीयू में भर्ती हैं। पिछले एक हफ्ते ऐसी चार से पांच घटनाएं हो चुकी हैं।’’
Advertisement