Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शहीद का परिवार पिछले 27 सालों से रह रहा था झोपड़ी में,युवाओं ने तोहफे में दिया खूबसूरत घर

मध्यप्रदेश के पीर पीपलिया के हवलदार मोहन सिंह सुनेर बीएसएफ का हिस्सा थे। वह त्रिपुरा में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

11:35 AM Aug 16, 2019 IST | Desk Team

मध्यप्रदेश के पीर पीपलिया के हवलदार मोहन सिंह सुनेर बीएसएफ का हिस्सा थे। वह त्रिपुरा में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

मध्यप्रदेश के पीर पीपलिया के हवलदार मोहन सिंह सुनेर बीएसएफ का हिस्सा थे। वह त्रिपुरा में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। लेकिन शहीद जवान के निधन होने के करीब 27 साल बाद तक भी उनका परिवार झोपड़ी में रह कर अपनी जिंदगी गुजार रहा था। 
Advertisement
वहीं सरकार ने भी शहीद के परिवार की कोई सुध नहीं ली। लेकिन गांव के कुछ युवाओं ने इस परिवार के लिए कुछ ऐसा कर दिखाया जो वाकई में काबिले तारीफ  है। जी हां गांव के कुछ युवाओं ने 11 लाख रुपए जोड़कर और शहीद की विधवा राजू बाई को स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर एक बेहद आलीशान घर तोहफे में दिया है। जिसकी खूब प्रशंसा हो रही है। 
इस तरह से करवाया गृह प्रवेश
अगर बात सबसे शानदार पल की करी जाए तो वह कुछ और नहीं बल्कि गृह प्रवेश का मौका था। इसके लिए पहले सभी युवाओं ने उनसे राखी बंधवाई। जिसके बाद सभी युवाओं ने अपनी हथेलियां जमीन पर बिछा दी,जिसपर चलकर उन्होंने अपने नए घर में प्रवेश किया। मोहन सिंह का परिवार मजदूरी करके अपना पेट भर रहा था,क्योंकि मात्र 7000 रुपए में घर चला पाना बेहद मुश्किल काम है। 

शहीद की प्रतिमा बनाई 
मिली रिपोर्ट के अनुसार शहीद के इस परिवार को किसी तरह की कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। शहीद के परिवार की नाजुक हालत देखकर गांव के कुछ युवाओं ने वन चेक-वन साइन नाम से एक अभियान चालू किया। अभियान से जुड़े विशाल राठी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि 11 लाख रुपए इकट्ठा हुए थे,जिनमें से 10 लाख रुपए का घर तैयार करवाया गया है। 

वहीं जो बाकी के 1 लाख रुपए बच गए थे उसमें शहीद मोहन सिंह की प्रतिमा तैैयार करवाई गई,जिसे पीर पीपल्या मुख्य मार्ग पर स्थापित करवाया जाएगा। मोहन सिंह 31 दिसंबर 1992 में शहीद हुए थे। अब ये सभी युवा चाहते हैं कि जिस सरकारी स्कूल में शहीद मोहन सिंह ने पढ़ाई की है उसका नाम भी उनके नाम पर ही रखा जाए। 
Advertisement
Next Article