W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोकसभा में सांसदों ने विनेश के लिए उठाई आवाज, कहा - 'सिल्वर मेडल के लिए किया जाए कंसीडर'

03:32 PM Aug 07, 2024 IST | Saumya Singh
लोकसभा में सांसदों ने विनेश के लिए उठाई आवाज  कहा    सिल्वर मेडल के लिए किया जाए कंसीडर
Advertisement

लोकसभा : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अपने भार वर्ग से अधिक वजन के कारण, ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिए जानें पर राहुल- प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी वहीं, विनेश फोगाट के मामले को लोकसभा में भी उठाया गया। सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि केंद्रीय खेल मंत्री 3 बजे सदन में बयान देंगे। दूसरी तरफ कई सांसदों ने विनेश फोगाट के मामले पर अपनी-अपनी बातें रखी।

Highlight : 

  • पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य घोषित मामला
  • सांसदों ने लोकसभा में विनेश के लिए उठाई आवाज
  • सांसदों ने कहा, सिल्वर मेडल के लिए कंसीडर किया जाए 

विनेश एक सच्ची चैंपियन हैं- दीपेंद्र हुड्डा

भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के फैसले के खिलाफ अपील किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह लगातार पिछले तीन-चार मैच जीत चुकी थीं। अब ऐसे में फाइनल में वह कैसे अयोग्य घोषित हो गईं? उन्होंने उम्मीद जताई की भारतीय टीम से संबंधित अधिकारी इस विषय में जरूर बात करेंगे। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विनेश एक सच्ची चैंपियन हैं। सभी को उनके गोल्ड मेडल जीतने का इंतजार था। उनको अयोग्य घोषित करने की खबर से पूरा देश स्तब्ध है।

विनेश चैंपियन थीं, हैं और रहेंगी- भाजपा सांसद

हुड्डा ने कहा कि विनेश चैंपियन थीं, हैं और रहेंगी। जब सारी दुनिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे तब वह महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर थीं। महीनों तक अपनी प्रैक्टिस को छोड़कर उन्होंने महिला खिलाड़ियों की लड़ाई लड़ी। वह खूब मेहनत करके यहां तक पहुंची थीं। विनेश द्वारा कल जो तीन बाउट लड़े गए, वह ठीक थे, ऐसे में जब वह फाइनल तक पहुंच गईं, तो कम से कम उन्हें सिल्वर मेडल के लिए तो कंसीडर किया जाना चाहिए। हमारा ओलंपिक संगठन इस विषय पर अपनी बात रखें।

विनेश ने वर्ल्ड नंबर वन पहलवान को हराया- शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि विनेश फोगाट ने यहां तक पहुंचते हुए कमाल की प्रतिभा दिखाई। उन्होंने यहां अपनी कमाल की दृढ़ता का भी प्रदर्शन किया। उन्होंने वर्ल्ड नंबर वन पहलवान को हराया। मेरे लिए दुख की बात यह है कि विनेश को उनके शानदार प्रयासों का सही प्रतिफल नहीं मिला। पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि यह सब एक साजिश लग रही है। भारत सरकार ने भी विनेश को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए दखल दिया है, विनेश फोगाट को न्याय मिलना चाहिए। यह बहुत शर्मनाक बात है। सारी जांच टूर्नामेंट से पहले होनी चाहिए। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने भी कहा कि विनेश फोगाट एक स्टार खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस घटना के लिए जवाबदेही तय करने की बात कही। शैलजा ने कहा कि फोगाट के साथ मौजूद ओलंपिक मैनेजमेंट को जवाब देना पड़ेगा। उन्हें बताना पड़ेगा कि आखिर क्या कारण रहे कि विनेश का वजन एकदम बढ़ गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×