Mr Beast ने गर्लफ्रेंड Thea Booysen संग की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
Mr Beast ने की Thea Booysen से सगाई, फैंस को दिखाई तस्वीरें
06:10 AM Jan 03, 2025 IST | Anjali Dahiya
Advertisement
क्रिसमस पर किया प्रपोज
थिया बोयसन ने अपनी इंगेजमेंट को लेकर बात करते हुए कहा- ‘मेरी फैमिली क्रिसमस के लिए साउथ अफ्रीका से बाहर गई थी और हम अपने घर में क्रिसमस मनाने जा रहे थे इसलिए दोनों फैमिली यहां थी. हम गिफ्ट्स खोल रहे थे, और फिर आखिरी गिफ्ट के लिए उसने मुझे अपनी आंखें बंद करने के लिए कहा क्योंकि ये एक सरप्राइज था.’
मिस्टर बीस्ट ने बताई प्रपोजल की प्लानिंग
वहीं मिस्टर बीस्ट ने कहा, ‘मैंने जानबूझकर रियल गिफ्ट, जिसमें अंगूठी भी थी, उसे प्रेजेंट करने से पहले शोर मचाने के लिए एक बड़ा बॉक्स गिरा दिया और फिर मैं घुटनों के बल बैठ गया और प्रपोज कर दिया. उसने हां कहा और वो बेहद एक्साइटेड थी.’
Advertisement