Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mr Beast ने गर्लफ्रेंड Thea Booysen संग की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Mr Beast ने की Thea Booysen से सगाई, फैंस को दिखाई तस्वीरें

06:10 AM Jan 03, 2025 IST | Anjali Dahiya

Mr Beast ने की Thea Booysen से सगाई, फैंस को दिखाई तस्वीरें

YouTube की दुनिया का सबसे बड़ा नाम MrBeast ने सगाई कर ली है. जब से MrBeast ने अपनी सगाई का ऐलान किया है, इंटरनेट पर हर कोई बस यही जानना चाहता है कि आखिर ये लड़की है कौन? कौन है वो लकी गर्ल, ज‍िस पर इस 820 करोड़ की संपत्ति के माल‍िक और फेमस अमरीकी यूट्यूबर का द‍िल आ गया है. कौन है ज‍िसे MrBeast ने चुना है? ये लड़की है, Thea Booysen जो मिस्‍टर बीस्‍ट की मंगेतर बन गई हैं.

क्रिसमस पर किया प्रपोज

थिया बोयसन ने अपनी इंगेजमेंट को लेकर बात करते हुए कहा- ‘मेरी फैमिली क्रिसमस के लिए साउथ अफ्रीका से बाहर गई थी और हम अपने घर में क्रिसमस मनाने जा रहे थे इसलिए दोनों फैमिली यहां थी. हम गिफ्ट्स खोल रहे थे, और फिर आखिरी गिफ्ट के लिए उसने मुझे अपनी आंखें बंद करने के लिए कहा क्योंकि ये एक सरप्राइज था.’

मिस्टर बीस्ट ने बताई प्रपोजल की प्लानिंग

वहीं मिस्टर बीस्ट ने कहा, ‘मैंने जानबूझकर रियल गिफ्ट, जिसमें अंगूठी भी थी, उसे प्रेजेंट करने से पहले शोर मचाने के लिए एक बड़ा बॉक्स गिरा दिया और फिर मैं घुटनों के बल बैठ गया और प्रपोज कर दिया. उसने हां कहा और वो बेहद एक्साइटेड थी.’

Advertisement
Advertisement
Next Article