For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mr Beast जल्द ला रहे अपना रियलिटी शो, कंटेस्टेंट्स के लिए 14 मिलियन डॉलर से बनवाया नया शहर

Mr Beast के नाम से मशहूर जिमी डोनाल्डसन एक नया रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं…

09:02 AM Dec 11, 2024 IST | Khushi Srivastava

Mr Beast के नाम से मशहूर जिमी डोनाल्डसन एक नया रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं…

mr beast जल्द ला रहे अपना रियलिटी शो  कंटेस्टेंट्स के लिए 14 मिलियन डॉलर से बनवाया नया शहर

Mr Beast Reality Show: दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट, जिनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन है, एक नया रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘बीस्ट गेम्स’ है। इस शो की शुरुआत 19 दिसंबर को होगी। शो के बारे में अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए, जिमी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं (Mr Beast Reality Show) और बताया है कि उन्होंने ‘बीस्ट गेम्स’ के लिए 14 मिलियन डॉलर खर्च करके एक विशाल और भव्य शहर का बनवाया है। यह शहर टोरंटो में बनाया गया है, जहां शो के प्रतियोगी रहेंगे और एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे।

सोशल मीडिया पर धूम मचा रही तस्वीरें

Source: @MrBeast (x)

मिस्टर बीस्ट के नाम से मशहूर जिमी डोनाल्डसन ने अपने पोस्ट में शो के सेट की एक तस्वीर भी साझा की है। रियलिटी शो के सेट और नए शहर की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस पोस्ट को शेयर किए जाने के बाद, (Mr Beast Reality Show) अब तक इन तस्वीरों को 11 मिलियन लोग देख चुके हैं और 95 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इसके अलावा, मिस्टर बीस्ट के इस पोस्ट पर लाखों लोगों के कमेंट्स भी आए हैं।

पोस्ट पर आया कमेंट्स का सैलाब

इस पोस्ट पर एक यूजर ने शो के बारे में टिप्पणी करते हुए लिखा, “मुझे दुख है, 14 मिलियन डॉलर खर्च कर 25 मिनट का वीडियो बनाना सही नहीं है। आप इन पैसों को कहीं और, (Mr Beast Reality Show) अधिक उपयोगी तरीके से खर्च कर सकते थे।” इस पर मिस्टर बीस्ट ने खुद जवाब देते हुए कहा, “हम्म, यह सिर्फ एक 25 मिनट का यूट्यूब वीडियो नहीं है। दरअसल, यह शो 10 एपिसोड्स में बनाया गया है, जो अमेजन प्राइम पर टेलीकास्ट होगा।”

शो के लिए लगाए 100 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा पैसे

हाल ही में मिस्टर बीस्ट एक पॉडकास्ट में YouTuber KSI और लोगन पॉल के साथ नजर आए थे। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस शो के निर्माण में 100 मिलियन डॉलर से भी अधिक खर्च हुआ है (Mr Beast Reality Show) और इसने पहले ही 40 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। यह भी बता दें कि मिस्टर बीस्ट यूट्यूब पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कंटेंट क्रिएटर हैं और इस वक्त उनके 335 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×