W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss के घर में हुआ Mid Week Eviction? Abhishek और Neelam के बाद शो से बाहर हुए ये Contestant

02:22 PM Nov 12, 2025 IST | Yashika Jandwani
bigg boss के घर में हुआ mid week eviction  abhishek और neelam के बाद शो से बाहर हुए ये contestant
Mridul Tiwari Eviction
Advertisement

Mridul Tiwari Eviction: बिग बॉस 19 का फिनाले जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, घर में नए ट्विस्ट और ड्रामे बढ़ते ही जा रहे हैं। बता दें, पिछले 2 हफ़्तों में बिग बॉस के घर में कई शॉकिंग एविक्शन देखने को मिल चुके हैं, जिसके बाद फैंस के साथ-साथ सलमान खान खुद भी हैरान नज़र आए। पहले जीशान कादरी घर से बेघर हुए और फिर बसीर अली और नेहल नेहल चुदासमा जैसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स को भी डबल एलिमिनेशन के साथ घर से बेघर कर दिया गया।

Bigg Boss 19 Update
Bigg Boss 19 Update (Credit: Social Media)

वहीं पिछले वीकेंड का वार में भी डबल एविक्शन देखने को मिला, जिसमें नीलम गिरी और अभिषेक बजाज घर से बेघर हो गए। अब शो के फैंस को एक बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते एक मिड-वीक शॉकिंग एविक्शन देखने को मिलने वाला और एक ऐसे कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाले है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे ।

Mridul Tiwari Eviction: घर में हुआ मिड-वीक एविक्शन

Mridul Tiwari Eviction
Mridul Tiwari Eviction (Credit: Social Media)

सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृदुल तिवारी को लाइव ऑडियंस वोटिंग के आधार पर घर से बाहर कर दिया गया है। शो में पहली बार मिड-वीक एविक्शन के लिए दर्शकों से लाइव वोटिंग कराई गई और इस दौरान मृदुल को सबसे कम वोट मिले। बता दें, सोशल मीडिया पर मृदुल तिवारी की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद, दर्शकों के वोट इस बार उनका साथ नहीं दे पाए और उन्हें घर छोड़ना पड़ा।

Mridul Tiwari Eviction
Mridul Tiwari Eviction (Credit: Social Media)

बताया जा रहा है कि मिड-वीक एविक्शन के दौरान घरवालों को तीन टीमों, टीम गौरव, टीम कुनिका और टीम शहबाज में बांटा गया था। इन तीनों में से टीम शहबाज को दर्शकों से सबसे कम वोट मिले। टीम शहबाज में शहबाज बदेशा, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी और मालती चहर शामिल थे।

Bigg Boss 19 Update: वोटिंग से हुआ फैसला

Bigg Boss 19 Update
Bigg Boss 19 Update (Credit: Social Media)

जब लाइव वोटिंग में टीम शहबाज सबसे नीचे आई, तब बिग बॉस ने खेल में एक बड़ा ट्विस्ट लाते हुए इंटरनल वोटिंग कराई। इसमें घरवालों को यह तय करना था कि इन तीनों में से कौन घर छोड़कर जाएगा। इस वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट मृदुल तिवारी के मिले, जिसके बाद उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Mid Week Eviction: फैंस हुए निराशा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE MRIDUL (@themridul_)

मृदुल तिवारी का एविक्शन फैंस के लिए काफी शॉकिंग है। सोशल मीडिया पर दर्शक लगातार अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मृदुल शो में एंटरटेनमेंट डोज़ है। यहीं वजह है कि कई लोगों का मानना है कि मृदुल की जगह किसी और कमजोर खिलाड़ी को बाहर होना चाहिए था।

प्रणित मोरे ने बदला गेम

बता दें कि पिछले वीकेंड में प्रणित मोरे की घर में एक बार फिर से एंट्री हुई थी और बिग बॉस ने उन्हें एक खास पावर दी थी। उन्हें यह अधिकार मिला था कि वे अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और नीलम गिरी में से किसी एक कंटेस्टेंट को बचा सकते हैं। प्रणित ने अशनूर को बचाने का फैसला लिया और इसके बाद अभिषेक बजाज और नीलम गिरी को डबल एविक्शन में बाहर जाना पड़ा।

Bigg Boss Contestant
Bigg Boss Contestant (Credit: Social Media)

घर में बचे 9 कंटेस्टेंट्स

मृदुल तिवारी के बाहर होने के बाद अब Bigg Boss 19 के घर में सिर्फ 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। ये सभी फिनाले तक पहुंचने की दौड़ में शामिल हैं। जिसमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, शहबाज बदेशा, मालती चहर के नाम शामिल है। शो के फिनाले में अब सिर्फ चार हफ्ते का समय बचा है और जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, गेम और भी ज्यादा इंटेंस होता जा रहा है। अब देखना यह होगा कि आने वाले हफ्तों में कौन-कौन अपनी स्ट्रैटेजी से दर्शकों का दिल जीत पाता है और किसे इस घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है।

ये भी पढ़ें: Sunita Ahuja : सुनीता आहूजा ने धर्मेद्र के लिए की माता रानी से मांगी दुआ, कहा- पंजाबी लोग हार नहीं मानते

Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×