For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mrunal Thakur-Aishwarya Rajinikanth: Dhanush की Ex-Wife या रूमर्ड गर्लफ्रेंड – किसके पास है ज्यादा दौलत?

12:16 PM Aug 06, 2025 IST | Arpita Singh
mrunal thakur aishwarya rajinikanth  dhanush की ex wife या रूमर्ड गर्लफ्रेंड – किसके पास है ज्यादा दौलत
Mrunal Thakur Vs Aishwarya Rajinikanth

Mrunal Thakur-Aishwarya Rajinikanth : साउथ सुपरस्टार धनुष हमेशा से अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों धनुष का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों की नज़दीकियों की खबरें वायरल हैं। वहीं, धनुष की पहली शादी फिल्ममेकर और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से हुई थी, जो अब उनकी एक्स वाइफ हैं।अब लोग जानना चाहते हैं कि धनुष की लाइफ की दो अहम महिलाओं– Mrunal Thakur-Aishwarya Rajinikanth– में कौन ज्यादा अमीर है? दोनों ही इंडस्ट्री से जुड़ी हैं, लेकिन उनकी इनकम, प्रॉपर्टी और लाइफस्टाइल में क्या फर्क है? आइए जानते हैं इनके नेटवर्थ की तुलना।

Mrunal Thakur Vs Aishwarya Rajinikanth

मृणाल ठाकुर: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर

Mrunal Thakur-Aishwarya Rajinikanth: मृणाल ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। उन्हें सबसे पहले पहचान टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ से मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया और जल्दी ही बॉलीवुड की फेवरेट एक्ट्रेस बन गईं।

मृणाल ने ‘लव सोनिया’, ‘बाटला हाउस’, ‘तूफान’, ‘जर्सी’, ‘धमाका’, ‘सीता रामम’ और हाल ही में ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया है। हिंदी के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी उनकी पकड़ मजबूत हो रही है।

Mrunal Thakur-Aishwarya Rajinikanth
Mrunal Thakur-Aishwarya Rajinikanth

मृणाल और धनुष की नज़दीकियों पर क्या है चर्चा?

धनुष और मृणाल ठाकुर की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं जब अभिनेता को मृणाल की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया। इसके अलावा, कुछ इवेंट्स और फंक्शन्स में भी दोनों को साथ देखा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृणाल ने धनुष की दोनों बहनों – डॉ. कार्तिका कार्तिक और विमला गीता – को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है और उन्होंने भी मृणाल को फॉलोबैक दिया है। फैंस का मानना है कि जब मृणाल और धनुष की बहनों के बीच कनेक्शन बन रहा है, तो शायद रिलेशनशिप की खबरों में कुछ सच्चाई हो।

Mrunal Thakur Vs Aishwarya Rajinikanth
Mrunal Thakur Vs Aishwarya Rajinikanth

मृणाल ठाकुर की नेटवर्थ और लाइफस्टाइल

Mrunal Thakur-Aishwarya Rajinikanth: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृणाल ठाकुर की कुल नेटवर्थ लगभग 33 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, ओटीटी प्रोजेक्ट्स और इवेंट अपीयरेंस से भी अच्छी कमाई करती हैं।

उनकी मंथली इनकम करीब 60 लाख रुपये बताई जाती है। मृणाल का लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है। उनके पास शानदार कार कलेक्शन है जिसमें होंडा अकॉर्ड, टोयोटा फॉर्च्यूनर और मर्सिडीज बेंज S-450 जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

इसके अलावा मृणाल का मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट भी है, जहां वह अक्सर दोस्तों के साथ पार्टी करते देखी जाती हैं।

Mrunal Thakur Vs Aishwarya Rajinikanth
Mrunal Thakur Vs Aishwarya Rajinikanth

ऐश्वर्या रजनीकांत: फिल्मी परिवार से ताल्लुक

अब बात करते हैं धनुष की एक्स वाइफ ऐश्वर्या रजनीकांत की। ऐश्वर्या साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी हैं। उनका जन्म एक फिल्मी माहौल में हुआ और उन्होंने फिल्म डायरेक्शन और लेखन में अपना करियर बनाया। उन्होंने ‘3’ जैसी फिल्म डायरेक्ट की है, जिसमें धनुष और श्रुति हसन नजर आए थे। ऐश्वर्या का फिल्मी बैकग्राउंड और पिता रजनीकांत की लोकप्रियता ने उन्हें हमेशा मीडिया में बनाए रखा है।

Mrunal Thakur Vs Aishwarya Rajinikanth

 

ऐश्वर्या रजनीकांत की नेटवर्थ और प्रॉपर्टी

रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या रजनीकांत की कुल नेटवर्थ लगभग 40 करोड़ रुपये है। उनके पास 2 करोड़ की Mercedes Benz कार है। साथ ही, चेन्नई में उनका एक लग्जरी अपार्टमेंट भी है। ऐश्वर्या कई संस्थाओं के साथ जुड़ी हुई हैं और सोशल वर्क में भी हिस्सा लेती हैं। वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपनी फैमिली लाइफ की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

Mrunal Thakur-Aishwarya Rajinikanth
Mrunal Thakur-Aishwarya Rajinikanth

Mrunal Thakur-Aishwarya Rajinikanth

Mrunal Thakur-Aishwarya Rajinikanth: अब सवाल यह उठता है कि धनुष की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्स वाइफ में से कौन है ज्यादा अमीर?

इस तुलना में फिलहाल ऐश्वर्या रजनीकांत मृणाल से थोड़ी आगे हैं। हालांकि मृणाल की कमाई तेजी से बढ़ रही है, खासकर उनके साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते काम को देखते हुए।

Also Read : Dhanush and Mrunal Dating: क्या सच में डेट कर रहे हैं मृणाल और धनुष? बहनों से जुड़ा है खास कनेक्शन!

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×