W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mrunal Thakur Controversy: Mrunal Thakur ने अब इस एक्ट्रेस पर कसा तंज? कहा- " वो अब काम नहीं कर रही"

12:36 PM Sep 02, 2025 IST | Anjali Dahiya
mrunal thakur controversy  mrunal thakur ने अब इस एक्ट्रेस पर कसा तंज  कहा    वो अब काम नहीं कर रही
Mrunal Thakur Controversy
Advertisement

Mrunal Thakur Controversy: मृणाल ठाकुर टीवी इंडस्ट्री से होने के बाद भी फिल्मों की दुनिया में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस बॉलीवुड को कई हिट मूवीज दे चुकी हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी मृणाल के किरदार को काफी पसंद किया गया था। वहीं एक्ट्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। बिपाशा बसु पर तंज कसने वाला वीडियो अभी शांत ही नहीं हुआ था कि मृणाल का एक और वीडियो सामने आया है।हाल ही में, ठाकुर का एक और पुराना वीडियो रेडिट पर शेयर किया गया है। इस क्लिप में, वह इंडस्ट्री की एक और अभिनेत्री के बारे में बात करती हैं, जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि वह 'काम नहीं कर रही है', जबकि एक बड़ी फिल्म में उनकी जगह लेने के बावजूद वह काम कर रही है।

Mrunal Thakur Controversy

Mrunal Thakur ने "सुल्तान" को ठुकराने पर कहा

वीडियो में, Mrunal Thakur ने खुलकर बताया कि उन्होंने फ़िल्में ठुकरा दीं क्योंकि वह उनके लिए तैयार नहीं थीं। उन्होंने कहा, "बहुत सारी। सच कहूँ तो मैंने मना कर दिया क्योंकि मैं तैयार नहीं थी। विवाद हो जाएँगे। यह सुपरहिट रही और उस अभिनेत्री को वहाँ तक पहुँचने में मदद मिली। लेकिन, फिर मुझे एहसास हुआ कि अगर मैंने उस समय वह फिल्म की होती, तो मैं खुद को खो देती।" मृणाल आगे कहती हैं कि मैं अभी काम नहीं कर रही, लेकिन मैंने बहुत काम किया है। मेरे लिए यही जीत है। मुझे तुरंत नाम और पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए, क्योंकि जो चीज जल्दी मिलती है वो जल्दी चली भी जाती है। अब मृणाल की इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स को लग रहा है कि ये बात उन्होंने अनुष्का शर्मा पर तंज कसते हुए कही है

Mrunal Thakur Controversy
Mrunal Thakur Controversy

फैंस ने मृणाल पर कसा तंज

इस बीच, मृणाल ठाकुर के शब्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए, कई लोगों ने उन्हें "बुरी" कहा। कुछ ने उन पर श्रेष्ठताबोध का भी आरोप लगाया। एक यूज़र ने टिप्पणी की, "बदकिस्मत लड़की की ऊर्जा चरम पर है। आज वह काम नहीं कर रही है, लेकिन मैं कर रही हूँ।" मैं सचमुच उन महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती जो खुद को बेहतर महसूस करने के लिए दूसरों को नीचा दिखाती हैं।"क और ने कहा, "आखिरी हिस्सा अभिनेत्री पर अनावश्यक रूप से कटाक्ष करने वाला था, वह वास्तव में एक मतलबी लड़की है।"

Mrunal Thakur Controversy
Mrunal Thakur Controversy

बिपाशा बासु को लेकर भी मृणाल ने कहा था कुछ ऐसा

यह पहली बार नहीं है जब मृणाल ठाकुर को उनके बयानों की वजह से आलोचना झेलनी पड़ी हो। इससे पहले बिपाशा बसु को लेकर उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें वह उनकी बॉडी पर मजाक कर रही थीं। उस वक्त भी लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद मृणाल को सफाई देते हुए कहना पड़ा था कि वह उनके करियर के शुरुआती दिन थे और उन्होंने अनजाने में यह गलती की।

Mrunal Thakur वर्कफ्रंट

मृणाल ठाकुर का करियर लगातार ऊंचाइयों पर है। टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने के बाद उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट हासिल किए और उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई। हाल ही में उन्होंने 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्म में काम किया और अब उनके पास कई नए प्रोजेक्ट्स हैं।

Also Read: Top Romantic 10 K-Dramas: दिल को छू लेंगे ये K-Dramas, प्यार और कॉमेडी के साथ मिलेगी खुबसूरत स्टोरीज

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×