Mrunal Thakur Net Worth: छोटे पर्दे से लेकर करोड़ों की मालकिन बनने तक का सफर
04:16 PM Aug 01, 2025 IST | Arpita Singh
Mrunal Thakur Net Worth: मशहूर अभिनेत्री Mrunal Thakur आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। छोटे पर्दे से करियर शुरू करने वाली Mrunal Thakur आज बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री हैं। 01 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के धुले में जन्मी मृणाल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2012 में सीरियल ‘मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियां’ से की थी।
Advertisement
हालांकि, जब उन्हें यह शो ऑफर हुआ, तब वे पढ़ाई कर रही थीं। लेकिन एक्टिंग के लिए उनका जुनून इतना गहरा था कि उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी और बिना घरवालों को बताए एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया।
कुमकुम भाग्य’ बना टर्निंग पॉइंट
Mrunal Thakur के करियर का असली टर्निंग पॉइंट बना मशहूर टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’, जिसमें उन्होंने बुलबुल अरोड़ा का किरदार निभाया था। इस शो ने मृणाल को घर-घर में पहचान दिलाई और उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद मृणाल ने तय कर लिया था कि अब उन्हें बड़े पर्दे पर काम करना है। लेकिन यह सफर आसान नहीं था।
बॉलीवुड में संघर्ष और सफलता की कहानी
टीवी से फिल्मों में कदम रखना हर एक्टर के लिए चुनौती होता है और मृणाल के लिए भी यह राह आसान नहीं थी। उन्होंने कई ऑडिशन दिए, रिजेक्शन झेले और कई बार निराश भी हुईं। एक इंटरव्यू में मृणाल ने बताया था कि शुरुआती दिनों में वह खुद को लेकर बहुत असुरक्षित महसूस करती थीं और रोने लगती थीं।
लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें कभी टूटने नहीं दिया। वो हमेशा कहते थे – “एक दिन तुम दुनिया के लिए मिसाल बनोगी, मृणाल।” और आज वही बात सच साबित हो रही है।
सुपर 30’ से चमकी किस्मत
मृणाल ठाकुर को पहली बड़ी सफलता मिली फिल्म ‘सुपर 30’ से, जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन के अपोजिट काम किया। फिल्म में उनके किरदार को खूब सराहा गया। इसके बाद उन्होंने ‘बाटला हाउस’ में जॉन अब्राहम और ‘तूफान’ में फरहान अख्तर के साथ दमदार भूमिका निभाई।
मृणाल सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी खास पहचान बनाई है। साउथ में उनकी फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
Mrunal Thakur Net Worth
Mrunal Thakur Net Worth: आज मृणाल ठाकुर करोड़ों की मालकिन हैं और एक बेहद लग्जरी जीवन जीती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो—
•मृणाल प्रति फिल्म करीब 2 करोड़ रुपये फीस लेती हैं।
•उनकी मासिक आय लगभग 60 लाख रुपये है।
•सालाना उनकी कमाई करीब 7 करोड़ रुपये मानी जाती है।
•कुल संपत्ति की बात करें तो यह आंकड़ा 33 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
मृणाल के पास कई महंगी कारें भी हैं, जैसे—
•टोयोटा फॉर्च्यूनर (30 लाख रुपये)
•होंडा अकॉर्ड (45 लाख रुपये)
•और हाल ही में उन्होंने मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास लग्जरी सेडान खरीदी है, जिसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपये है।
प्रेरणा बन चुकी हैं मृणाल
मृणाल ठाकुर की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने यह साबित किया है कि अगर जुनून सच्चा हो, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। पढ़ाई बीच में छोड़ने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने फैसले पर भरोसा रखा और आज नतीजा सबके सामने है। आज मृणाल न केवल एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि वह उन चंद कलाकारों में से हैं जिन्होंने टीवी, बॉलीवुड और साउथ सिनेमा – तीनों जगह अपनी पहचान बनाई है।
Advertisement