W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mrunal Thakur new film : Siddhant और Mrunal की केमिस्ट्री ने जीता दिल, दो दीवाने सहर में’ फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो हो चूका है रिलीज

08:15 PM Nov 21, 2025 IST | Sneha Rai
mrunal thakur new film   siddhant और mrunal की केमिस्ट्री ने जीता दिल  दो दीवाने सहर में’ फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो हो चूका है रिलीज
Mrunal Thakur new film-Source : Social Media

Mrunal Thakur new film : बॉलीवुड में मोहब्बत की कहानियाँ कई बार कही गई हैं, लेकिन जब बात संजय लीला भंसाली की आती है तो उम्मीदें अपने-आप बढ़ जाती हैं। प्यार सौंदर्य, भव्य सेट्स, गूंजती धड़कनों में घुली सुमधुर लव स्टोरी और एक अनोखी दुनिया भंसाली साहब के नाम के आगे ये सब अपने आप जुड़ जाता है। और इस बार, उन्होंने रोमांस की दुनिया में एक ऐसी नई जोड़ी को लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसकी ताजगी ने ऐलान होते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।

Advertisement

हम बात कर रहे हैं सिद्धांत चतुर्वेदी और Mrunal Thakur की एक ऐसी जोड़ी, जो पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखने वाली है। और फिल्म का नाम है ‘दो दीवाने सहर में’एक ऐसा टाइटल, जो सुनते ही दिल में एक पुरानी यादों वाला रोमांस जाग उठता है।

Advertisement

नए प्यार की नई शुरुआत फर्स्ट लुक ने जीत लिया दिल

Mrunal Thakur new film-Source : Social Media
Mrunal Thakur new film-Source : Social Media

फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो और फर्स्ट लुक अब आउट हो चुका है, और कहना गलत नहीं होगा कि भंसाली के इस रोमांटिक ड्रामा ने शुरुआत में ही दर्शकों के दिल में जो जगह बनाई है, वो कमाल की है।फर्स्ट लुक में सिद्धांत और मृणाल की स्क्रीन उपस्थिति बेहद ताज़ा और दिलचस्प लगती है। एक तरफ Mrunal Thakur की मासूमियत और स्क्रीन पर उनकी पकड़, और दूसरी तरफ सिद्धांत चतुर्वेदी का कूल, चार्मिंग और इंटेंस अंदाज़ दोनों एक साथ एक परफेक्ट फ्रेश पेयरिंग बनाते हैं।

Advertisement

रोमांस के संसार में ऐसी फ्रेश जोड़ियाँ कम आती हैं और जब आती हैं, तो उम्मीदें बढ़ जाती हैं। दर्शक भी लंबे समय से सिद्धांत को एक रोमांटिक हीरो के रूप में बड़े पर्दे पर देखने की डिमांड करते आए हैं, और इस बार उनकी ये ख्वाहिश पूरी होने वाली है।

संजय लीला भंसाली की रोमांटिक फिल्म

Mrunal Thakur new film-Source : Social Media
Mrunal Thakur new film-Source : Social Media

संजय लीला भंसाली केवल फिल्में नहीं बनाते, वो दुनिया बनाते हैं। हर बार, हर कहानी के साथ वो दर्शकों को एक अलग एहसास कराते हैं कभी इतिहास की धुंध में डूबी राजशाही, कभी दहकती मोहब्बत, कभी दुख की चादर में लिपटी एक खूबसूरत दास्तां। और भंसाली की फिल्मो में प्यार और रोमांस ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

20 फरवरी वैलेंटाइन का मौसम और भंसाली की मोहब्बत की महक

फिल्म का रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है अगले साल 20 फरवरी। यानी वैलेंटाइन्स डे के आसपास का हसीन मौसम, जब प्यार हवा में घुला रहता है और सिनेमाघरों में रोमांटिक फिल्मों की सुगंध फैली रहती है।इस डेट को चुनना अपने-आप में बताता है कि फिल्ममेकर को पता है कि दर्शक क्या चाहते हैं। और कौन नहीं चाहेगा कि वैलेंटाइन्स वीक में भंसाली की रोमांटिक दुनिया में खो जाए?

Mrunal Thakur new film :मृणाल ठाकुर की अदाकारी

Mrunal Thakur new film-Source : Social Media
Mrunal Thakur new film-Source : Social Media

Mrunal Thakur की खूबी यही है कि वो अपने अभिनय में एक softness और एक गूढ़ depth लाती हैं। चाहे सीता रमम हो या सुपर 30, उन्होंने बार-बार साबित किया है कि वो किसी भी किरदार को screen पर सजीव बना देती हैं।रोमांटिक फिल्मों के लिए उनके चेहरे की मासूम भावनाएँ और आँखों में छुपी संवेदनाएँ हमेशा से perfect रही हैं। और इस फिल्म में वो सिद्धांत के साथ एक ऐसी love story  रच सकती हैं, जो लंबे समय तक लोगों के दिलों में छाप छोड़ दे।

Also Read : Sunny Deol New Web Series : 28 साल बाद सनी देओल और अक्षय खन्ना की वापसी! OTT पर मचेगा धमाका

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×