Mrunal Thakur Shreyas Iyer dating : मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, क्या सच में श्रेयस अय्यर को डेट कर रही हैं?
Mrunal Thakur Shreyas Iyer dating : बॉलीवुड एक्ट्रेस Mrunal Thakur और भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर डेटिंग की खबरें ज़ोरों पर हैं। जहां एक तरफ फैंस इस अफवाह को लेकर काफी उत्साहित नजर आए, वहीं दूसरी ओर Mrunal Thakur ने इन खबरों पर अपना स्पष्ट रिएक्शन दिया है।
अभिनेत्री का यह बयान अब चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया की दुनिया में आज किसी भी सेलिब्रिटी की एक तस्वीर या पोस्ट कुछ ही घंटों में सुर्खियाँ बन जाती है। ठीक इसी तरह मृणाल और श्रेयस के बीच बढ़ती ‘फ्रेंडली वाइब्स’ को देखकर लोग यह मान बैठे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, सच क्या है? आइए जानते हैं पूरा मामला।
अफवाहों की शुरुआत कैसे हुई?

पिछले कुछ समय से मृणाल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को लेकर फैंस के बीच एक तरह का ‘कनेक्शन’ देखा जा रहा था।दोनों को एक जैसी जगहों पर देखा जाना इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की पोस्ट्स पर लाइक या कमेंट, फैंस द्वारा एडिटेड वीडियो और कोलाज शेयर करना इन सभी बातों ने मिलकर इस बात को हवा दी कि शायद दोनों के बीच कुछ चल रहा है। कुछ फैन पेजेज़ ने तो दोनों की शादी तक की अटकलें लगानी शुरू कर दीं।
Shreyas Iyer relationship rumours : मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी

जब यह चर्चा बहुत अधिक बढ़ गई, तो मृणाल ठाकुर ने आखिरकार अपनी ओर से जवाब देना उचित समझा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा - "लोग बहुत जल्दी खुशखबरी ढूंढ लेते हैं। अभी मेरा पूरा फोकस काम पर है। अफवाहों से मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं रिलेशनशिप में नहीं हूं।” अभिनेत्री ने मुस्कुराते हुए यह भी कहा कि "मैं अगर डेट कर रही होऊँगी, तो दुनिया को बताने का सबसे पहले मन मेरा ही करेगा।" उनका यह बयान साफ कर देता है कि मृणाल और श्रेयस के बीच किसी तरह का रोमांटिक रिलेशन नहीं है।
Shreyas Iyer news : श्रेयस अय्यर की ओर से क्या आया जवाब?
श्रेयस अय्यर ने इस पूरे मामले पर अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है। क्रिकेटर आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रहते हैं, इसलिए उनकी चुप्पी को लोग उनकी आदत का हिस्सा ही मान रहे हैं। फैंस की ओर से भी यह सवाल कई बार पूछा गया, लेकिन श्रेयस ने किसी भी अफवाह पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
फैंस की प्रतिक्रिया ‘दर्शकों की कल्पना बहुत तेज़ है

जैसे ही मृणाल का बयान सामने आया, सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देखने को मिले। कुछ लोगों ने कहा कि फैंस ने ‘कहानी बना दी’ कुछ ने मीम्स शेयर किए कुछ ने कहा कि दोनों की केमिस्ट्री देखकर ही ऐसा लगा एक यूज़र ने लिखा- “बस एक साथ दिख जाएं, और इंटरनेट शादी करवा देता है।
क्या है मृणाल ठाकुर की वर्तमान प्राथमिकता?

Mrunal Thakur इस समय अपने करियर के गोल्डन फेज में हैं। ‘सीता रामम’, ‘सुपर 30’, ‘जर्सी’ और कई साउथ फिल्मों के बाद वे लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। अभिनेत्री ने साफ कहा है कि वे अभी फिल्मी करियर पर फोकस कर रही हैं पर्सनल लाइफ को फिलहाल प्राथमिकता नहीं दे रहीं हर अफवाह पर रिएक्ट करना जरूरी नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनका परिवार इस तरह की खबरों को लेकर न तो हैरान होता है और न परेशान। सोशल मीडिया की तेज रफ्तार दुनिया में किसी भी अफवाह के वायरल होने में समय नहीं लगता।
Mrunal Thakur और श्रेयस अय्यर की डेटिंग रूमर भी ऐसा ही एक मामला था। मृणाल ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि दोनों सिर्फ परिचित हैं और किसी तरह का ‘रिलेशनशिप एंगल’ नहीं है। हालांकि फैंस की दिलचस्पी अभी भी कम नहीं हुई है और वे दोनों की किसी भी नई अपडेट पर नजरें टिकाए हुए हैं। फिलहाल इतना तय है कि अभिनेत्री की प्राथमिकता सिर्फ उनका करियर है और अफवाहों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

Join Channel