बिना शादी के मां बनना चाहती है मृणाल ठाकुर?, एक्ट्रेस ने किया चौंका देने वाला खुलासा
मृणाल ठाकुर धीरे- धीरे कर बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही है। एक्ट्रेस कई शानदार फिल्मो में नज़र आ चुकी है। प्रोफेशनल लाइफ पर तो एक्ट्रेस तेजी से आगे बढ़ रही हैं लेकिन, पर्सनल लाइफ को लेकर उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
04:59 PM Sep 13, 2022 IST | Desk Team
मृणाल ठाकुर धीरे- धीरे कर बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही है। एक्ट्रेस कई शानदार फिल्मो में नज़र आ चुकी है। प्रोफेशनल लाइफ पर तो एक्ट्रेस तेजी से आगे बढ़ रही हैं लेकिन, पर्सनल लाइफ को लेकर उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृणाल ने बताया है कि कभी-कभी उन्हें ऐसा महसूस होता है कि वह मां बनना चाहती हैं और उन्हें एक बच्चा चाहिए।
मृणाल ठाकुर ने हाल ही में सीरीज ‘डेटिंग दिस नाइट्स’ में 30 की उम्र में अपनी डेटिंग को लेकर बात की और बताया कि उन्हें किस तरह का पार्टनर चाहिए। बातचीत में मृणाल ठाकुर ने इस बारे में खुलकर बात की है कि वह कैसे प्यार में बढ़ना चाहती हैं, वह एक साथी में क्या चाहती हैं।
मृणाल ठाकुर ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे साथी के लिए यह समझना ज़रूरी है कि मैं कहां से आ रहा हूं, मेरे दिमाग में क्या चल रहा है और हम किस पेशे में हैं। हमारे चारों ओर इतनी इंसिक्योरिटी है, इसलिए मुझे अभी एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो सिक्योर हो इसे अपनाने के लिए। ऐसा बहुत कम होता है कि आप इस तरह के इंसान को ढूंढ पाते हैं।”
श्रिया ने मृणाल से पूछा कि क्या आपको लगता है कि लोग आपकी लाइफ में आपकी बायोलॉजिकल क्लॉक के बारे में बताते रहते हैं? इस पर मृणाल ने जवाब दिया, “कई बार मुझे लगता है कि मैं एक बच्चा पैदा करना चाहती हूं।”
अपनी मां के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मेरी इस बात पर उन्होंने चौंका देने वाला रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा अगर मैं अपने एग्स फ्रीज करवाना चाहती हूं या फिर सिंगल मदर बनना चाहती हूँ तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं और इस पर मेरा रिएक्शन था- वाह मां, यह तो अमेजिंग है।”
Advertisement
Advertisement