अगले सीजन से पहले संन्यास लेंगे MS Dhoni? IPL ऑक्शन से पहले सामने आया बड़ा अपडेट
MS Dhoni retirement update: महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। 44 साल की उम्र पार करने के बावजूद यह दिग्गज अब भी आईपीएल में एक्टिव हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे उन्हें पांच साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन धोनी का जुनून और फिटनेस आज भी उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाते हैं। हर साल आईपीएल से पहले यही सवाल उठता है कि क्या यह धोनी का आखिरी सीजन होगा? और अब आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले भी यह चर्चा तेज हो गई है।
MS Dhoni retirement update: CSK के CEO ने दिया अपडेट

दरअसल, इन अटकलों के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि धोनी फिलहाल आईपीएल से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं रखते। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक हालिया वीडियो में काशी विश्वनाथन से एक बच्चे ने पूछा, "क्या धोनी रिटायर होने जा रहे हैं?" इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "नहीं, धोनी रिटायर नहीं हो रहे।" जब बच्चे ने अगला सवाल पूछा कि "वो कब रिटायर होंगे?" तब सीईओ ने मजाकिया लहजे में कहा, "मैं उनसे पूछकर आपको बताऊंगा।" यहाँ दिलचस्प बात यह है कि सवाल पूछने वाला बच्चा खुद विश्वनाथन का पोता था।
पिछले सीजन संभाली थी कमान

पिछले आईपीएल सीजन में भी धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी। रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्होंने टीम की कमान संभाली थी। हालांकि वह सीजन पीली जर्सी वाली टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा। टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई और आईपीएल इतिहास में पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही।

धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 278 मैचों में 5439 रन बनाए हैं। वह 2016 और 2017 को छोड़कर हर सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। उन दो सीज़नों में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेला था। बहरहाल फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि धोनी एक बार फिर आईपीएल के अगले सीजन मैदान पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएँगे।

Join Channel