पापा महेंद्र सिंह धोनी का स्केच हाथों में थामे दिखीं जीवा, साक्षी ने पूछा ये कौन हैं तो दिया ये जवाब
कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 2020 यूएई में इस साल खेला जाएगा। सभी टीमें आईपीएल के 13वें सीजन की तैयारियों में लगी हुई हैं। बता दें कि टीमों का प्रैक्टिस सेशन शुरु हो चुका है
01:04 PM Sep 10, 2020 IST | Desk Team
कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 2020 यूएई में इस साल खेला जाएगा। सभी टीमें आईपीएल के 13वें सीजन की तैयारियों में लगी हुई हैं। बता दें कि टीमों का प्रैक्टिस सेशन शुरु हो चुका है और खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच टीमें और खिलाड़ी सक्रिय सोशल मीडिया पर भी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लाडली बेटी जीवा का प्यारा सा वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
हालांकि बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। आईपीएल 2020 का आगाज चैन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से 19 सितंबर को होगा। जबकि धोनी की बेटी जीवा का वीडियो इससे पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी का स्केच जीवा लिए खड़ी है। उसके बाद जीवा से साक्षी पूछती हैं,यह कौन है? इसका जवाब जीवा ने देते हुए कहा, पापा। इसके बाद जीवा से फिर साक्षी पूछती हैं कि आपको क्या यकीन हैं कि यही पापा हैं इसपर जीवा कहती हैं कि, हां मुझे यकीन है।
Advertisement
जीवा के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो में साझा किया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, पापा की सबसे बड़ी फैन। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2.2 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।
आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल 2020 में सीएसके चौथी बार खिताब जीतने के मकसद से मैदान पर उतरेगी और मुंबई इंडियंस की बराबरी करेगी। लॉकडाउन के दौरान रांची के फार्महाउस में धोनी ने परिवार के साथ समय बिताया है। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियोज और तस्वीरें वायरल हुईं थीं।
Advertisement