महेंद्र सिंह धोनी मैदान में एक बार फिर बलिदान बैज वाली टी-शर्ट पहनकर उतरे, देखें वीडियो
आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं।
08:18 AM Nov 11, 2019 IST | Desk Team
आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। बता दें क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद से ही दूसरे खेले खेलते हुए धोनी नजर आ रहे हैं। धोनी बलिदान बैज के साथ एक बार फिर से खेल के मैदान पर दिखाई दिए हैं।
Advertisement
टेनिस के कोर्ट में धोनी बलिदान बैज के साथ नजर आए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो आग की तरह वायरल हो गया। बता दें कि रांची के जेएससीए स्टेडियम में टेनिस टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें धोनी ने भी हिस्सा लिया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में धोनी ने जीत भी दर्ज कराई है।
धोनी ने बलिदान बैज वाली काले रंग की टी-शर्ट पहनकर टेनिस मैच खेला। हालांकि आईसीसी विश्व कप के एक मैच में बलिदान बैज के ग्वल्स पहनकर धोनी ने मैच खेला था जिसके बाद बवाला मचा था और उन्होंने अपना बलिदान बैज हटा दिया था।
धोनी ने अपने विकेटकिपींग के ग्लव्स पर आईसीसी विश्व कप 2019 के एक मैच में बलिदान बैज का लोगो लगाया था। इसके बाद बहुत बड़ा विवाद हो गया था। साथ ही इस विवाद के बाद तो आईसीसी और बीसीसीआई आमने-सामने खड़े हो गए थे। हालांकि बवाल बढ़ने की वजह से धोनी ने यह बैज हटा दिया था। बता दें कि पैरा स्पेशल फोर्सेज का बलिदान बैज बहुत बड़ा सम्मान है।
हर किसी को यह बलिदान बैज इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं मिलती है। इस बैज को धोनी ने हासिल किया है। पैरा कमांडो ही इस निशान का इस्तेमाल करते हैं। जिन कमांडो को यह बलिदान बैज पहना होता है वह पैराशूट रेजीमेंट के हवाई जंप के नियमों को पूरा करके ही यह बैज लगाते हैं।
इस बलिदान बैज को पहनने की योग्यता अगस्त 2015 में धोनी ने आगरा में पांच बार छलांग लगार इसे हासिल किया था। बता दें कि धोनी कश्मीर में ट्रेनिंग करने भी अपनी बटालियन के साथ विश्वकप खत्म होने के बाद गए थे।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आर्मी में ट्रेनिंग करने के बाद धोनी क्रिकेट के मैदान पर दोबार वापसी करते हैं या नहीं। धोनी के मैदान में वापसी को लेकर मीडिया में खूब चर्चा होती रहती हैं।
Advertisement