चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने अंबाती रायडू को टीम इंडिया में ना चुनने पर बताई असली वजह
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारतीय विश्व कप टीम में ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दिया गया था लेकिन टूर्नामेंट के बीच में चोटिल होने की वजह से वह बाहर हो गए।
06:24 AM Jul 22, 2019 IST | Desk Team
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारतीय विश्व कप टीम में ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दिया गया था लेकिन टूर्नामेंट के बीच में चोटिल होने की वजह से वह बाहर हो गए। इसके बाद भारतीय टीम में शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को भेजा गया और इस फैसले से कई क्रिकेट फैन्स निराश हुए। चयनकर्ताओं के इस फैसले पर लोगों ने सवाल खड़े किए कि अनुभवी अंबाती रायडू को क्यों नहीं दिया मौका।
Advertisement
बीते रविवार को वेस्टइंडीज दौरे पर जब भारतीय टीम का ऐलान करने के लिए मीडिया के सामने चीफ सेलक्टर एमएसके प्रसाद आए तो उन्होंने खुद इसका जवाब दिया। जब एक पत्रकार ने प्रसाद से रायडू पर सवाल किया तो उन्होंने विश्व कप टीम में रायडू के ना चुने जाने की दूसरी वजह ही बताई।
रायडूू को ना चुनने की वजह खराब फिटनेस थी
एमएसके प्रसाद ने बताया कि आखिर उन्होंने अंबाती रायडू को क्यों नहीं चुना। उन्होंने कहा खराब फिटनेस की वजह से रायडू को मौका नहीं दिया। इस बीच एमएसके प्रसाद ने कहा, रायडू को जब टी20 में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर वनडे टीम में चुना गया तो काफी आलोचना हुई थी। हालांकि टीम कॉम्बिनेशन एक योजना थी। जब वो फिटनेस टेस्ट में फेल हुए थे तो हमने उन्हें फिटनेस प्रोग्राम में शामिल किया।
हालांकि टीम कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें नहीं चुना गया, इसका मतलब ये नहीं है कि हमने एकतरफा फैसला लिया है। यह तो आप जानते हैं कि जब विश्व कप टीम में अंबाती रायडू को जगह नहीं मिली थी उसके बाद ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
तारीफ की अंबाती रायडू के ट्वीट की
एकएसके प्रसाद ने मयंक अग्रवाल को अंबाती रायडू की जगह मौका देने पर कहा, विजय शंकर चोटिल थे। केएल राहुल कैच लेते समय चोटिल हो गए थे। ऐसे में हमें एक बैकअप ओपनर की जरूरत थी। इसलिए अंबाती रायडू की जगह मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड विश्व कप के लिए भेजा था। इ
सके साथ ही अंबाती रायडू के 3डी वाले ट्वीट पर भी चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने चुटकी लेते हुए कहा कि अंबाती रायडू का यह ट्वीट बहुत शानदार था और मुझे अच्छा भी लगा। जब विश्व कप टीम में विजय शंकर को अपनी जगह मौका मिलते हुए रायडू ने ट्वीट करते हुए चीफ सलेक्टर पर निशाना साधा था।
दरअसल विजय शंकर को रायडू की जगह सलेक्टर्स ने इसलिए तवज्जो दी थी क्योंकि वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं और फील्डिंग भी अच्छी करते हैं। अंबाती रायडू सेलेक्टर्स के इस फैसले के बाद दुखी हो गए थे और उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि उन्होंने विश्व कप देखने के लिए 3डी चश्मे का ऑर्डर दे दिया है।
Advertisement