For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

MSP को लेकर संसद में घमासान, शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष को दिया जवाब

07:43 PM Jul 26, 2024 IST | Pannelal Gupta
msp को लेकर संसद में घमासान  शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष को दिया जवाब

MSP: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर राज्यसभा में शुक्रवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई। जिसके बाद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “किसान हमारे लिए भगवान जैसे हैं उनकी सेवा करना मतलब भगवान की सेवा करने के बराबर है।

Highlights

  • किसानों के MSP मांग को लेकर संसद में घमासान
  • शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष को दिया जवाब
  • 'MSP को लेकर हो चुकी है 22 बैठक'

MSP सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष को दिया जवाब

दरअसल, समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन ने सवाल किया था कि सरकार किसानों को एमएसपी(MSP) कब तक देगी? केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “किसान हमारे लिए भगवान जैसे हैं। उनकी सेवा करना मतलब भगवान की सेवा करने के बराबर है। यह हमारे लिए पुण्य की बात है। हाल ही में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों को एमएसपी उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था को पारदर्शी बनाना है, ताकि हमारे किसान भाइयों को कोई परेशानी ना हो।”

MSP को लेकर हो चुकी है 22 बैठक

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, “अब तक इस संबंध में एक-दो नहीं, बल्कि 22 बैठकें हो चुकी हैं। समिति की ओर से की गई सिफारिशों को आने वाले दिनों में जमीन पर उतारा जाएगा। समिति ने बीते दिनों हमें कृषि मूल्य की अधिक स्वायत्तता प्रदान करने और कृषि वितरण प्रणाली को सुचारू बनाने पर सुझाव दिया था।” इस पर सपा सांसद ने शिवराज सिंह चौहान से कहा, “जलेबी की तरह बातें घुमाने से कुछ नहीं होगा। सरकार पहले ये बताए कि किसानों को एमएसपी कब तक मिलेगा।”

शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को आधारहीन बताया

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हमारी सरकार लगातार एमएसपी के दाम बढ़ाने की दिशा में प्रयत्नशील है, लिहाजा विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से आधारहीन हैं। विपक्ष हमें किसान विरोधी बता रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी से बड़ा किसान हितैषी और कोई नहीं है, जब तक हम किसानों को पूरी तरह से समृद्धि नहीं कर देंगे, तब तक हम शांत नहीं बैठने वाले हैं। कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी ने किसानों को एमएसपी दी है। हमारी सरकार फर्टिलाइजर पर 1 लाख 68 हजार करोड़ की सब्सिडी दे रही है।”

कांग्रेस महज किसान के नाम पर राजनीति करना जानती है- शिवराज सिंह चौहान

इस बीच, शिवराज ने एनडीए और यूपीए सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों के बीच के अंतर के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “कांग्रेस को किसान से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस महज किसान के नाम पर राजनीति करना जानती है। कांग्रेस के लोग इस देश को अराजकता में झोंकना चाहते हैं, लेकिन मैं एक बात विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि जब तक हमारी पार्टी बीजेपी सत्ता में है, तब तक हम किसानों के हित पर तनिक भी आंच नहीं आने देंगे।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×