पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया हार्दिक पांड्या का स्टाइल कॉपी, दिनेश कार्तिक का भी उड़ाया मजाक
Muhammad Shehzad Copy Hardik Pandya Style: Hong Kong Sixes टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने कुवैत को 43 रनों से हराकर रिकॉर्ड छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम को सिर्फ एक ही मुकाबले में हार मिली वो भी भारत के खिलाफ। हालांकि, ट्रॉफी जीतने के बाद एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
दरअसल, पाकिस्तान के 21 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शहजाद ने जीत के बाद भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के मशहूर विनिंग सेलिब्रेशन की नकल की। यह वही आइकॉनिक पोज़ है जो हार्दिक ने पहले 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद किया था, और बाद में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोहराया था। अब शहजाद ने उसी स्टाइल में मैदान पर पोज़ देकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरीं हैं। मगर इसके साथ ही उन्होंने हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक का मजाक भी बनाया है।
Muhammad Shehzad Copying Hardik Pandya: टूर्नामेंट में दिखाया अच्छा प्रदर्शन

शहजाद ने इस टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट लिए। शायद इसके बाद वो खुद को हार्दिक पांड्या समझने लगे हैं और उनका सेलिब्रेशन कॉपी कर रहे हैं। पाकिस्तान में भी उन्हें अगले स्टार ऑलराउंडर के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन हार्दिक पांड्या बनने के लिए उन्हें काफी कुछ करना पड़ेगा। अभी तो उनका सीनियर टीम में अभी डेब्यू तक नहीं हुआ है। यही वजह है कि उनका बड़बोलापन पर दिनेश कार्तिक को ट्रोल करने की कोशिश उनपर बैक फायर करती हुई नजर आ रही है।

Dinesh Karthik हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस में भारतीय टीम के कप्तान थे। उनकी अगुवाई में भारत ने पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया था, लेकिन कुवैत से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर दिनेश ने एक ट्वीट किया और लिखा, "हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस की शानदार शुरुआत, पाकिस्तान के खिलाफ जीत।" ऐसे में अब टूर्नामेंट जीतने के बाद शहजाद ने दिनेश कार्तिक के इस पुराने ट्वीट का रिपोस्ट करते हुए लिखा - "हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस का मजेदार अंत, हमेशा की तरह काम चलता रहा।" इससे साफ़ पता चलता है कि शहजाद जबरदस्ती भारत से पंगे लेना चाहते हैं, जिससे पाकिस्तान में अपने लिए कुछ फैंस बना सके।
पाकिस्तान ने बनाया रिकॉर्ड

अब वो अपने इस मिशन में कितने सफल हुए ये तो अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकते, लेकिन पाकिस्तान इस जीत के साथ हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस की सबसे सफल टीम बन गई है। उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीता है। वहीं साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने 5-5 बार और भारत ने सिर्फ एक बार (2005 में) यह खिताब अपने नाम किया था।
Also Read: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया हार्दिक पांड्या का स्टाइल कॉपी, दिनेश कार्तिक का भी उड़ाया मजाक

Join Channel