Muharram: सोमवार, 7 जुलाई को बंद रहेंगे Bank और School? जान लें ताजा अपडेट
Muharram: सोमवार यानी 7 जुलाई को क्या देशभर में छुट्टी रहेगी? कामकाजी लोगों के बीच यह सवाल चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, इस दिन मुस्लिमों का मुहर्रम (Muharram) मनाया जाएगा। इसलिए लोग इस दिन छुट्टी है या नहीं इसको लेकर काफी कन्फ्यूज हैं। तो चलिए जानते हैं 7 जुलाई को देश भर में छुट्टी है या नहीं।
क्यों मनाया जाता है मुहर्रम?
बता दें कि मोदी सरकार की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि स्थिति जल्द ही क्लियर हो जाएगी। मालूम हो कि मुहर्रम (Muharram) इस्लामिक कैलेंडर का पहला माह होता है. मुहर्रम की 10वीं तारीख को यौम-ए-आशूरा कहा जाता है। इस दिन शिया समुदाय के लोग हजरत इमाम हुसैन की याद में शोक मनाते हैं। अब सवाल है कि भारत में मुहर्रम कब मनाया जाएगा। 6 या 7 जुलाई को। ऐसे में बता दें कि हर साल मुहर्रम पर सरकारी छुट्टी होती है।
चांद देखने के बाद होगी तय
मुहर्रम (Muharram) की तारीख चांद देखने के आधार पर तय की जाती है। मोदी सरकार के कैलेंडर के मुताबिक, 6 जुलाई को मुहर्रम की सरकारी छुट्टी है। लेकिन इस दिन रविवार है तो अलग से कोई हॉलीडे नहीं रहेगी। अगर मुहर्रम 7 जुलाई को मनाया गया तो सभी जगह छुट्टी रह सकती है। अब ऐसे में आप बैंकों की छुट्टी की बात करेंगे तो बैंक 7 जुलाई को खुली रहेगी।
इन राज्यों में 7 जुलाई को छुट्टी!
अगर मुहर्रम (Muharram) 7 जुलाई को मनाया जाता है तो पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना जैसे मुस्लिम बहुल राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा सकता है। इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है।
READ ALSO :अब मिलेगी महंगाई से बड़ी राहत! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम