W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mukesh Ambani 1 Second Income: एक सेकंड में इतनी कमाई करते है Mukesh Ambani, जानकर उड़ जाएंगे होश

03:48 PM Aug 22, 2025 IST | Anjali Dahiya
mukesh ambani 1 second income  एक सेकंड में इतनी कमाई करते है mukesh ambani  जानकर उड़ जाएंगे होश
Mukesh Ambani 1 Second Income

Mukesh Ambani 1 Second Income: मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, न सिर्फ भारत बल्कि एशिया के सबसे रईस व्यक्ति हैं। जिनकी नेट वर्थ 116 अरब डॉलर है। वह रोजाना 163 करोड़ रुपये कमाते हैं, मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी शेयरहोल्डिंग से। उनके पास पेट्रोकेमिकल, टेलीकॉम और रिटेल जैसे विविध व्यापारों से निरंतर आय का स्रोत है। इसके अलावा, उनका मुंबई में 15,000 करोड़ रुपये का आलीशान घर "एंटीलिया" भी उनकी संपत्ति का हिस्सा है। लेकिन क्या आप जानते है मुकेश अंबानी एक सेकंड में कितना कमा लेते है , चलिए आपको बताते है।

Mukesh Ambani 1 Second Income

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया के मुताबिक 2020 में Mukesh Ambani प्रति घंटे करीब 90 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं। ऑक्सफैम की रिपोर्ट भी इस बात को पुष्ट करती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 2020 में कोरोना महामारी का प्रकोप था। इतनी कठिन परिस्थिति में भी मुकेश अंबानी प्रति घंटे 90 करोड़ रुपये कमाने में सफल रहे। मुकेश अंबानी की "आय" मुख्य रूप से उनकी निवल संपत्ति में वृद्धि है, न कि उनके वेतन में। हालाँकि उनका वेतन नाममात्र का है, लेकिन उनकी संपत्ति लगभग 1.63 करोड़ रुपये बढ़कर 3.09 लाख रुपये प्रति सेकंड (या लगभग ₹23,000 प्रति सेकंड) हो जाती है, जिसकी गणना रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी पर्याप्त हिस्सेदारी से की जाती है।

Mukesh Ambani 1 Second Income
Mukesh Ambani 1 Second Income

दुनिया के 18वें सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, साल 2025 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 18वें नंबर पर हैं। अरबपति इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी ने रिलायंस के डिजिटल सेवा कारोबार जियो के लिए कम समय में अधिक ग्राहक आकर्षित करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा, उन्हें दुनिया के सबसे बड़े 4G ब्रॉडबैंड वायरलेस नेटवर्क में से एक को बनाने का भी श्रेय जाता है। इसके जरिए शिक्षा से लेकर हेल्थकेयर, फाइनेंशियल सर्विस, एंटरटेनमेंट जैसे तमाम सेक्टर में डिजिटल सर्विसेज से मदद मिली।

Mukesh Ambani 1 Second Income
Mukesh Ambani 1 Second Income

हर रोज इतना कमा लेते हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी हर दिन का लगभग 163 करोड़ रुपये कमाते हैं। उनकी यह कमाई रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनियों से होती है, जो टेलीकॉम, पेट्रोकेमिकल, ऑयल, रिटेल जैसे कई अलग-अलग सेक्टरों में फैली हुई है। साल 2020 तक वह हर घंटे 90 करोड़ रुपये कमाते थे। उनके पास इतनी दौलत है कि अगर कोई भारतीय सालाना 4 लाख रुपये कमाए, तो भी उसे अंबानी की जितनी दौलत जमाने में 1.74 करोड़ साल लग जाएंगे, जो नामुमकिन है।

Mukesh Ambani 1 Second Income
Mukesh Ambani 1 Second Income

मुकेश अंबानी की सैलरी?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, ने अपना सलाना वेतन केवल 15 करोड़ रुपये तक सीमित रखा है। यह उसके द्वारा एक दिन में कमाए गए पैसे की तुलना में कुछ भी नहीं है।

Mukesh Ambani 1 Second Income
Mukesh Ambani 1 Second Income

रिलायंस के कितने शेयर मुकेश अंबानी के पास

मुकेश अंबानी और उनके परिवार के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 50.39 फीसदी हिस्सेदारी है। जिसमें मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी के पास सबसे ज्यादा 0.24% यानी160 लाख शेयर्स हैं। वहीं मुकेश अंबानी के पास 0.12% यानी 80 लाख शेयर्स है. नीता अंबानी, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी के पास 0.12% यानी 80 लाख शेयर है। रिलायंस आम तौर पर हर साल 6.30- 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देती रही है। इस हिसाब से अंदाजा लगा लीजिए कि मुकेश अंबानी की कितनी कमाई हो जाती होगी।

Mukesh Ambani 1 Second Income
Mukesh Ambani 1 Second Income

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ?

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 88.1 बिलियन डॉलर है। इस नेटवर्थ के साथ वह दुनिया के 17वें सबसे अमीर शख्स हैं। मुकेश अंबानी न सिर्फ भारत के बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर शख्स हैं। भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में गौतम अडानी का नाम आता है। अडानी की नेटवर्थ 68.9 बिलियन डॉलर है। वह दुनिया के 21वें सबसे अमीर शख्स हैं। साथ ही एशिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी के बाद दूसरा नंबर अडानी का ही आता है।

Also Read: Kokilaben Ambani Hospitalised: 91 साल की उम्र में Mukesh Ambani की मां को है कौन-कौन सी बीमारियां ?

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×