Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने चीन के झोंग शानशान

मुकेश अंबानी को पछाड़कर चीन के वाटर किंग कहे जाने वाले कारोबारी झोंग शानशान एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

11:33 AM Dec 31, 2020 IST | Desk Team

मुकेश अंबानी को पछाड़कर चीन के वाटर किंग कहे जाने वाले कारोबारी झोंग शानशान एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

आपदा को अवसर में बदल देने वाले कारोबारियों का जब कभी जिक्र होगा, चीन के कई उद्योगपतियों का नाम इसमें सबसे ऊपर होगा। इन्‍हीं में बोतलबंद पानी और कोरोना के टीके बनाने वाले चीन के बिजनेस टायकून झोंग शानशान भी हैं, जिनकी संपत्ति में इस साल खूब इजाफा हुआ है। मुकेश अंबानी को पछाड़कर चीन के वाटर किंग कहे जाने वाले कारोबारी झोंग शानशान एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। 
Advertisement
उनकी नेटवर्थ में इस साल 70.9 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और अब उनकी कुल नेटवर्थ 77.8 बिलियन डॉलर हो गई है। एशिया में सबसे ज्यादा नेटवर्थ के मामले में झोंग शानशान ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है। 
RIL के शेयरों में लगातार गिरावट के कारण मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ अब 76.9 बिलियन डॉलर रह गई है। झोंग शानशान अब न केवल एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं, बल्कि उन्‍होंने अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में चीन के सबसे रईस शख्स अलीबाबा के जैक मा को भी पीछे छोड़ दिया है। झोंग शानशान बोतल बंद पानी बनाने वाली कंपनी नोंगफू स्प्रिंग और कोरोना वैक्सीन बनाने वाली बीजिंग वेन्टाई बायोलॉजिकल एंटरप्राइज कंपनी से जुड़े हैं। 
कोरोना वैक्सीन बनाने के कारण उनकी दोनों कंपनियां चीन और हांन्गकॉन्ग में काफी लोकप्रिय हो गई हैं। वैक्सीन बनाने के बाद वेन्टाई के शेयरों में 2000% से ज्यादा उछाल आया है। जबकि लॉकडाउन के दौरान मांग बढ़ने के कारण नोंगफू के शेयरों में 155% से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है। झोंग ने अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में चीन से सबसे रईस व्यक्ति जैक मा को भी पीछे छोड़ दिया है। शानशान ने पत्रकारिता, मशरूम की खेती और स्वास्थ्य सेवा जैसे करियर में भी हाथ आजमाया है।
एशिया के टॉप-5 अमीरों में चार व्यक्ति चीन से जुड़े हैं। इसमें पहले नंबर पर झांग शानशान और दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी है। तीसरे नंबर पर कोलिन हुआंग हैं। इनकी कुल नेटवर्थ 63.1 बिलियन डॉलर है। हुआंग ई-कॉमर्स कंपनी के फाउंडर और CEO है। 56 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ टेंसेंट के फाउंडर और चेयरमैन पोनी मा चौथे नंबर पर है। टेंसेंट चीन के मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीचैट की पैरेंट कंपनी है। 
अलीबाबा के चेयरमैन और फाउंडर जैक मा एशिया के टॉप-5 अमीरों में पांचवें स्थान पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 51.2 बिलियन डॉलर है। मुकेश अंबानी ने इस साल रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल वेंचर्स की हिस्सेदारी बिक्री के जरिए करीब 1.9 लाख करोड़ रुपए का फंड जुटाया है। 
इसकी बदौलत मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान तक पहुंच चुके हैं। हालांकि, लंबे समय से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट बनी हुई है। इस कारण मुकेश अंबानी की नेटवर्थ प्रभावित हो रही है। अब 76.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर आ गए हैं। वहीं झोंग शानशान दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है।
Advertisement
Next Article