W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mukesh Khanna Slams Ekta Kapoor: मुकेश खन्ना का हमला, बोलें- एकता कपूर बिगाड़ रही घर-परिवार का सिस्टम

06:22 PM Aug 19, 2025 IST | Arpita Singh
mukesh khanna slams ekta kapoor  मुकेश खन्ना का हमला  बोलें  एकता कपूर बिगाड़ रही घर परिवार का सिस्टम
Mukesh Khanna Slams Ekta Kapoor

Mukesh Khanna Slams Ekta Kapoor: टेलीविजन की दुनिया में एकता कपूर को डेली सोप क्वीन कहा जाता है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कुंडली भाग्य’, ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे शो ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। लेकिन जहां करोड़ों दर्शक उनके सीरियल्स को पसंद करते हैं, वहीं कई बार उनकी आलोचना भी होती है। हाल ही में दिग्गज एक्टर और ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना ने एकता कपूर के शोज पर जमकर हमला बोला है।

Mukesh Khanna Slams Ekta Kapoor
Mukesh Khanna Slams Ekta Kapoor

Mukesh Khanna Slams Ekta Kapoor

Mukesh Khanna Slams Ekta Kapoor: एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में मुकेश खन्ना ने कहा कि टीवी शोज में महिलाओं को गलत तरीके से दिखाया जाता है। उन्होंने कहा,
“आपको फिक्र ही नहीं है कि आप मोरल्स की धज्जियां उड़ा रहे हैं। घर-परिवार का सिस्टम बिगाड़ रहे हो। आप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे शोज लाते हो, जहां 6 औरतें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी रहती हैं। असल में हमारे समाज में ऐसी औरतें नहीं होतीं।”

उनका कहना था कि इन सीरियल्स में सास-बहू के रिश्तों को हमेशा निगेटिव दिखाया जाता है। महिलाएं एक-दूसरे की दुश्मन बन जाती हैं और दर्शकों के बीच यह इमेज बैठ जाती है कि यही भारतीय समाज की असली तस्वीर है।

Mukesh Khanna Slams Ekta Kapoor
Mukesh Khanna Slams Ekta Kapoor

‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ का इतिहास

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 2000 में लॉन्च हुआ था और 8 साल तक टीवी पर राज किया। स्मृति ईरानी तुलसी के रोल में और अमर उपाध्याय मिहिर के किरदार में नजर आए थे। शो इतना पॉपुलर हुआ कि स्मृति ईरानी “घर-घर की बहू” बन गईं। अब इस शो का दूसरा सीजन 29 जुलाई 2025 से फिर शुरू हुआ है और पहले ही हफ्ते टीआरपी में टॉप पर पहुंच गया।

Mukesh Khanna Slams Ekta Kapoor
Mukesh Khanna Slams Ekta Kapoor

एकता कपूर की पहचान

Mukesh Khanna Slams Ekta Kapoor: एकता कपूर को “डेली सोप क्वीन” यूं ही नहीं कहा जाता। उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को कई हिट शोज दिए हैं। ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कुंडली भाग्य’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे शोज ने सालों तक दर्शकों को बांधे रखा। लेकिन साथ ही यह भी सच है कि उनके शोज में ड्रामा, साजिश और नेगेटिव कैरेक्टर्स की भरमार होती है।

 Ekta Kapoor
Ekta Kapoor

आलोचना बनाम लोकप्रियता

Mukesh Khanna Slams Ekta Kapoor: मुकेश खन्ना की मानें तो ये शोज भारतीय परिवारों की इमेज को बिगाड़ते हैं। लेकिन दूसरी तरफ आंकड़े बताते हैं कि यही शोज टीआरपी में हमेशा टॉप पर रहते हैं। यानी दर्शकों को ये कहानियां पसंद भी आती हैं। यही वजह है कि प्रोड्यूसर्स ऐसे कंटेंट बनाते रहते हैं।

समाज पर असर?

कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि डेली सोप्स ने दर्शकों के सोचने का तरीका जरूर बदला है। जहां पहले टीवी पर साधारण कहानियां दिखती थीं, वहीं अब हर घर-घर में साजिश, दुश्मनी और झगड़े दिखाए जाते हैं। हालांकि ये कहना मुश्किल है कि इसका सीधा असर लोगों की असल जिंदगी पर पड़ता है या नहीं।

Mukesh Khanna क्यों नाराज हैं?

दरअसल मुकेश खन्ना हमेशा से भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों की बात करते आए हैं। उनका मानना है कि टीवी का काम समाज को सही दिशा दिखाना है, लेकिन डेली सोप्स इसे बिगाड़ रहे हैं। यही वजह है कि वो बार-बार एकता कपूर और उनके शोज पर सवाल उठाते रहते हैं।

Fans Reaction

मुकेश खन्ना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बंट गए हैं। कुछ लोग उनसे सहमत हैं और लिखते हैं कि सच में डेली सोप्स में महिलाओं को हमेशा निगेटिव ही दिखाया जाता है। वहीं कई दर्शक कहते हैं कि ये तो सिर्फ एंटरटेनमेंट है, इसे इतना गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

एकता कपूर और मुकेश खन्ना की सोच भले ही अलग हो, लेकिन एक बात साफ है – टीवी शोज का जादू अब भी दर्शकों पर कायम है। टीआरपी की रेस में जो शो आगे रहता है, वही निर्माता बनाते हैं। लेकिन क्या यह एंटरटेनमेंट भारतीय संस्कृति और रिश्तों की इमेज को नुकसान पहुंचा रहा है? यह सवाल अब भी बना हुआ है।

Also Read: Aamrapali Dubey ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- बस चाहिए बच्चा!

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×