Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mukesh Khanna ने बताया कैसे मिला भीष्म पितामह का रोल, खोले इंडस्ट्री के राज, पंजाब केसरी के साथ की खास बातचीत

90 के दशक में कई टीवी पर कई बड़े शो आया करते थे, जिनको आज भी खूब याद किया जाता है. उन्हीं में से एक था मुकेश खन्ना का ‘शक्तिमान’, जो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता था.

08:24 AM Nov 08, 2024 IST | Anjali Dahiya

90 के दशक में कई टीवी पर कई बड़े शो आया करते थे, जिनको आज भी खूब याद किया जाता है. उन्हीं में से एक था मुकेश खन्ना का ‘शक्तिमान’, जो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता था.

90 के दशक में कई टीवी पर कई बड़े शो आया करते थे, जिनको आज भी खूब याद किया जाता है. उन्हीं में से एक था मुकेश खन्ना का ‘शक्तिमान’, जो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता था. इस शो की शुरुआत साल 1997 में हुई थी. इस शो ने बच्चों के साथ-साथ बड़े लोगों के बीच भी अच्छी-खासी पहचान बनाई थी. उस दौर में शो को खूब पसंद किया जाता था. शो में मुकेश खन्ना सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ के किरदार में नजर आए थे, जो बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए लड़ते थे

‘शक्तिमान’ से मिला था मुकेश खन्ना को स्टारडम

बता दें कि मुकेश खन्ना को स्टारडम टेलीविजन शो ‘शक्तिमान’ से मिला था, जो तकरीबन 8 साल तक ऑन एयर हुआ था. ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ की तरह ही 2020 के लॉकडाउन के दौरान ‘शक्तिमान’ को भी रि-टेलीकास्ट किया गया था. इस शो ने भारत में सुपरहीरो सीरीज की शुरुआत की, जो मूल रूप से 1990 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होता था.

Advertisement

अक्षय, अजय और शाहरुख पर भड़के मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने कहा, ‘लेकिन अब शाहरुख खान भी इसी रास्ते पर हैं. इन विज्ञापनों के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं. और ये लोग जनता को क्या सिखा रहे हैं? भले ही वे कहें कि वे पान मसाला नहीं, बल्कि सुपारी बेच रहे हैं, लेकिन लोग जानते हैं कि उनका असली मकसद क्या है’. जब उनसे से पूछा गया कि अगर उन्हें इस तरह के विज्ञापन मिलते तो वे क्या करेंगे? तो उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी सिगरेट या पान मसाला जैसे विज्ञापन नहीं किए’.

विमल पान गुटखा

अभिनेता ने इसी सीरीज में कहा कि ‘एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन एक्टर ऐसा कर रहे हैं. ये अभिनेता जुबां केसरी सुपारी नहीं बल्कि जुबां केसरी गुटखा प्रमोट कर रहे हैं. फिर भी पता नहीं क्यों उन्होंने एड के लिए हां बोला. मुझे गुस्सा आया और मेरा गुस्सा तब बढ़ गया जब इसमें शाहरुख खान भी शामिल हुए. बाद में गुस्सा और बढ़ा जब अक्षय कुमार भी इसके साथ जुड़ गए.’ वीडियो के थंब में लिखते हैं-मुंह में केसरी जुबां, बग़ल में ज़हरीला पान, क्या सीख दे रहे हो!

नहीं पसंद आया कपिल का सवाल

इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा की भी जमकर फटकार लगाई है. एक्टर ने कहा वो राम की इज्जत नहीं करता तो भीष्म पितामह की क्या करेगा. मुझे उसका सवाल पसंद नहीं आया. जब उसने अरुण गोविल से कहा था- ‘देखो देखो ये भी वीआईपी अंडरवियर पहनता है. इसी वजह से मैं शो में नहीं गया.’

आदाब से परेशानी

मुकेश खन्ना अपनी वीडियो की शुरुआत में कहते हैं कि “जब कोई आदाब करता है तो कितना अच्छा लगता है. क्या आपको कभी किसी के प्रणाम या आदाब कहने पर गुस्सा आया है? मुझे आया है. आप सोच रहे होंगे कि आदाब कहने से क्या दिक्कत है. दरअसल, मुझे उस आदाब से परेशानी है जो हमारे बॉलीवुड के सो-कॉल्ड स्टार्स एड के दौरान करते हैं.”

शो पर बनने जा रही फिल्म

अगर आप इस शो को दोबारा देखकर अपनी यादें ताजा करना चाहते हैं तो इसको अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. इसके अलावा इस शो के ऊपर जल्द ही एक फिल्म भी बनने जा रही हैं, जिसनें रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस भी रणवीर सिंह को सुपरहीरो के किरदार में देखने के लिए कापी उत्सुक नजर आ रहे हैं. हालांकि, फिल्म की काहनी को लेकर अभी कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल आप इस शो का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.

Advertisement
Next Article