मुलायम सिंह ने लगवाई वैक्सीन तो यूपी ने डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर कसा तंज - भ्रम फैलाने वाले माफी मागेंगे?
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को एक निजी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। मुलायम के टीका लगवाने के बाद भाजपा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधने में जरा भी देर नहीं लगाई।
03:44 PM Jun 07, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को एक निजी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। मुलायम के टीका लगवाने के बाद भाजपा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधने में जरा भी देर नहीं लगाई।
Advertisement
पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ” आज पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाया ।” इस ट्वीट के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट करके स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद दिया लेकिन साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तंज कस दिया।
Advertisement
केशव प्रसाद मौर्या ने अपने ट्वीट में आगे लिखा आपका वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गई थी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा इसके लिएअखिलेश को माफी मांगनी चाहिए।
Advertisement
बता दें यूपी में टीकाकरण अभियान शुरू होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कोरोना रोधी टीके को भाजपा की वैक्सीन बताया था और टीका लगवाने से इंकार करते हुए कहा था कि कि मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा, हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते. हालांकि कुछ समय बाद वो यूपी में फ्री वैक्सीन की मांग करते भी नजर आये।

Join Channel