Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Multibagger Stock : 4.20 रुपए से 2,694 तक पहुंचा ये शेयर, निवेशकों को बना चुका है करोड़पति

02:31 PM Jul 10, 2025 IST | Priya

बिजनेस डैस्क  : शेयर बाजार को अक्सर किस्मत और संभावनाओं का खेल कहा जाता है, जहां दिग्गज निवेशक भी कभी-कभी गलत साबित हो जाते हैं और आम निवेशक बड़ी सफलता हासिल कर लेते हैं। इसी तरह की एक असाधारण सफलता की कहानी सामने आई है IIR Power Electronics Ltd. के स्टॉक की, जिसने अपने शुरुआती निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। कभी 4.20 रुपये में मिलने वाला यह शेयर अब 2,694 रुपये तक पहुंच चुका है। इसका मतलब है कि इसने अब तक निवेशकों को 64,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

₹1 लाख का निवेश बना ₹6 करोड़ से ज्यादा
अगर कोई निवेशक 19 साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख रुपये का निवेश करता, तो आज उसकी कुल वैल्यू ₹6 करोड़ रुपये से भी अधिक होती। यह मल्टीबैगर प्रदर्शन उन दुर्लभ उदाहरणों में से एक है, जब किसी स्मॉल-कैप या मिड-कैप स्टॉक ने दीर्घकालिक निवेशकों को अभूतपूर्व रिटर्न दिया।

9 जुलाई 2025 को शेयर प्राइस 2,694 रुपये
हालांकि हाल ही में इस शेयर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 9 जुलाई 2025 को यह 1.33% की गिरावट के साथ ₹2,694 पर बंद हुआ। बावजूद इसके, इसका दीर्घकालिक प्रदर्शन निवेशकों के लिए प्रेरणास्पद रहा है।

बीते पांच साल में 8800% का रिटर्न
IIR Power Electronics, जो सेमीकंडक्टर डिवाइस और मॉड्यूल तैयार करती है, ने पिछले एक साल में 40% रिटर्न और बीते 5 सालों में 8,800% रिटर्न दिया है। हालांकि इस साल के दौरान शेयर में लगभग 10% की गिरावट भी देखी गई है, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को जबरदस्त लाभ दिया है।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article