For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mumbai-Ahmedabad Route: गुजरात में नर्मदा नदी का जलस्तर पंहुचा खतरे के निशान से ऊपर, रेल यातायात प्रभावित

02:45 PM Sep 18, 2023 IST | NAMITA DIXIT
mumbai ahmedabad route  गुजरात में नर्मदा नदी का जलस्तर पंहुचा खतरे के निशान से ऊपर  रेल यातायात प्रभावित

इस समय मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर ट्रेन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर स्टेशन के बीच नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पश्चिम रेलवे ने सोमवार को यह जानकारी दी।बता दें कि पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुमित ठाकुर ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर पुल संख्या 502 पर नर्मदा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने के बाद मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के वडोदरा खंड में भरूच और अंकलेश्वर स्टेशन के बीच ट्रेन यातायात रोक दिया गया।

सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए
आपको बता दें नदी का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर है, हालांकि इसमें कमी आना शुरू हो गया है।ठाकुर ने बताया, ‘‘बाढ़ के कारण नदी के दोनों छोर पर सभी यात्री ट्रेन और मालगाड़ियों को रोक दिया गया है। ट्रेन में फंसे यात्रियों को जलपान, चाय और पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।’’ठाकुर ने कहा कि हमारे अनुमान के मुताबिक कुछ घंटों के बाद जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ सकता है।उन्होंने कहा, ‘‘यात्रियों को ट्रेन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए हैं।’’

शताब्दी एक्सप्रेस सहित कम से कम डेढ़ दर्जन ट्रेन रद्द

दरअसल, पश्चिम रेलवे की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि बाढ़ के कारण मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस सहित कम से कम डेढ़ दर्जन ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।सूत्रों के मुताबिक, रविवार को गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और कई गांवों का संपर्क टूट गया, क्योंकि नर्मदा और अन्य नदियां पूरे उफान पर थीं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×