For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट में तीन यात्रियों से 4,97,000 डॉलर जब्त, जानें पूरा मामला

मुंबई हवाई अड्डा सीमा शुल्क विभाग ने दुबई से यहां पहुंचे एक परिवार की साड़ी, जूते और सूटकेस में छिपाकर रखे गए 4,97,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए

03:05 PM Nov 03, 2022 IST | Desk Team

मुंबई हवाई अड्डा सीमा शुल्क विभाग ने दुबई से यहां पहुंचे एक परिवार की साड़ी, जूते और सूटकेस में छिपाकर रखे गए 4,97,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए

mumbai airport  मुंबई एयरपोर्ट में तीन यात्रियों से 4 97 000 डॉलर जब्त  जानें पूरा मामला
मुंबई के हवाईअड्डे पर कस्टम ड्यूटी वालों ने दुबई से आ रहे एक परिवार वालों को पकड़ा जिसमें तकरीबन 4,97,000 डॉलर जब्त किए गए। सीमा शुल्क विभाग के अनुसार परिवार दुबई से आते समय अपने बैग में साड़ी, जुते और सूटकेस में बड़ी मात्रा में छिपाकर  4,97,000 अमेरिकी डॉलर लाया था । लेकिन मुबंई हवाई अड्डे पर मौजूद कस्टम ड्यूटी वालों ने इन अमेरिकी डॉलर को जब्त कर लिए । वहीं, इस बात की जानकारी सीनियर अधिकारियों ने गुरूवार को पूर्ण रूप से साझा की है।
Advertisement
मुबंई हवाईअड्डे पर आरोपीयों को दबोचा 
मुंबई एयरपोर्ट पर एक लाख अमेरिकी डॉलर जब्त, हांगकांग जा रहा शख्स गिरफ्तार -  mumbai airport us dollars foreign currency recovered - AajTak
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुंबई हवाईअड्डे पर दो नवंबर की देर रात तकरीबन  एक परिवार दुबई से यहां पहुंचा था औऱ खुफिया एंजेसिंये का जानकारी के मुताबिक इस अवैध कांड की हमे पूरी जानकारी थी। इसी आधार पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट के आरोपियों को पकड़ा ।
Advertisement
आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
सूत्रों के मुताबिक इन आरोपी परिवार को गिरफ्तार कर लिया और तीनों को मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया गया । वही, कोर्ट ने इन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×