Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

NULL

02:02 PM Nov 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

मुंबई: शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट ने एक रनवे के जरिए 24 घंटों में विमानों द्वारा 969 टेक ऑफ और सफलतापूर्वक लैंडिंग कराने के साथ ही विश्व में एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के प्रवक्ता ने बताया कि इस नए कीर्तिमान को उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट द्वारा अपने ही 935 के रिकॉर्ड को तोड़कर रचा है।

मेगा सिटीज जैसे कि न्यूयॉर्क, लंदन, दुबई और दिल्ली में दो या अधिक रनवे हैं जो कि एकसाथ काम करते हैं। हालांकि, मुंबई में भी दो रनवे हैं लेकिन दोनों एक दूसरे को क्रॉस करते हैं। जिसकी वजह से एक समय में केवल एक रनवे का ही उपयोग किया जाता है। तकनीकि रूप से यह मुंबई एयरपोर्ट को सिंगल एयरपोर्ट की श्रेणी के अंतर्गत लाता है। इसकी वजह से यह व्यस्त सिंगल रनवे की लीग में आता है।

उदाहरण के तौर पर इन शहरों के सहायक एयरपोर्ट लंदन (गैटविक, स्टैन्स्टड एयरपोर्ट), इस्तांबुल, (सबीहा गॉक्सन एयरपोर्ट) और कई अन्य छोटे शहरों के एयरपोर्ट्स जैसे कि सैन डिएगो (यूएस), फुकुओका (जापान) और जियामेन, (चीन) के एयरपोर्ट। मुंबई तकरीबन 900 से अधिक विमानों को संचालन प्रतिदिन करता है। एमआईएएल के अधिकारी का कहना है कि हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही प्रतिदिन 1000 का आंकड़ा भी पार करेंगे।

वैश्विक विमानन कंसल्टेंसी संस्था (सेंटर फॉर एशिया पसिफिक) के अधिकारी कपिल कौल का कहना है कि गैटविक दुनिया में एकमात्र सिंगल रनवे एयरपोर्ट है, जो नियमित रूप से 1 घंटे में 50 से ज्यादा विमानों की टेकऑफ कराता है। अन्य सभी एयरपोर्ट 42 या उससे कम हैं जबकि मुंबई दूसरे नंबर पर है जो कि 50 के आंकड़े को पार करता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article