एक बार फिर डर से सहमी मुंबई! इस अस्पताल और एयरपोर्ट को आया बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल
Mumbai Bomb Threat: मुंबई में इन दिनों एक के बाद एक बम धमकियों ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में शनिवार रात को फिर से दो जगहों पर बम की धमकी मिली — एक नायर अस्पताल और दूसरी एक स्थानीय घरेलू हवाई अड्डा को। बता दें कि शनिवार देर रात नायर अस्पताल के डीन के आधिकारिक ईमेल पर एक मेल आया, जिसमें अस्पताल को बम से उड़ाने की बात लिखी थी।
Nair Hospital: अस्पताल को आया धमकी भरा मेल
इस ईमेल के सामने आने के बाद अस्पताल परिसर में कुछ समय के लिए डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत मुंबई पुलिस को सूचित किया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDDS) ने अस्पताल की गहन जांच की। कई घंटों की तलाशी के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर इसे फर्जी धमकी माना है।
Mumbai Airport: हवाई अड्डे को भी मिली धमकी
उसी रात मुंबई के सहार घरेलू हवाई अड्डे की वेबसाइट पर भी एक धमकी भरा संदेश आया। इसमें लिखा गया था कि हवाई अड्डे के टॉयलेट में बम रखा गया है। जैसे ही यह जानकारी मिली, एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। यहां भी बम निरोधक दस्ता पहुंचा और एयरपोर्ट की गहराई से तलाशी ली गई। लेकिन जांच के बाद कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस मामले में भी पुलिस का मानना है कि धमकी फर्जी हो सकती है।
Mumbai Bomb Threat: पिछली धमकी का भी है कनेक्शन
कुछ दिन पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर "लश्कर-ए-जिहादी" नाम से एक मैसेज आया था, जिसमें दावा किया गया कि 34 पाकिस्तानी आतंकी 400 किलो आरडीएक्स लेकर मुंबई में धमाका करने वाले हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह धमकी नोएडा के रहने वाले अश्विनी कुमार ने दी थी, जो एक निजी दुश्मनी के चलते ऐसा कर रहा था। इस मामले में उसे गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस की सतर्कता और जांच जारी
मुंबई पुलिस ने ताजा धमकियों की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ये ईमेल किसने और कहां से भेजे। प्रारंभिक जांच में इन्हें फर्जी माना जा रहा है, लेकिन पुलिस कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती। मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, गणेश विसर्जन जैसे बड़े आयोजनों के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 21,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Odisha Teacher recruitment: ओडिशा CM माझी ने 45,000 शिक्षकों की भर्ती का किया ऐलान